हल्द्वानी: बाइक के बीमा पर डंपर दौड़ाने वालों की जांच फिर शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। अर्द्ध नग्न प्रदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी करने के बाद फर्जी इंश्योरेंस का जिन्न फिर बोतल से बाहर से आ गया है। बाइक के इंश्योरेंस पर डंपर दौड़ाने वाला एक कांग्रेसी नेता इस मामले में पहले ही जेल भेजा जा चुका है और अब एसएसपी ने इस मामले की जांच के लिए एक नई टीम गठित कर दी है। जांच सही दिशा में बढ़ी तो कई डंपर मालिक सलाखों के पीछे पहुंच सकते हैं। 

बता दें कि पिछले वर्ष गौला नदी में फर्जी इंश्योरेंस का मामला सामने आया था। पता लगा था कि डंपर और ट्रैक्टर मालिक इन बड़े वाहनों को बाइक के इंश्योरेंस पर दौड़ा रहे थे। शिकायत पर संभागीय परिवहन विभाग ने जांच शुरू की तो मामला सही पाया। सामने आया कि वाहन स्वामियों ने अपने ट्रक, डंपर को मोटरसाइकिल दिर्शा कर इंश्योरेंस कराया था।

इससे वाहन स्वामियों को बड़ा आर्थिक फायदा हुआ। इस मामले में एक कांग्रेसी नेता को जेल भी हुई और इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। इधर, सोमवार को गौला खनन से जुड़े वाहन स्वामियों ने न सिर्फ बिना अनुमित के अर्धनग्न प्रदर्शन बल्कि रैली के रूप एसडीएम कोर्ट तक पहुंच गए और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम लेते हुए आपत्तिजनक नारेबाजी की।

मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने सीओ को पत्र भेजकर नारेबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा। हालांकि पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इसी के बाद इंश्योरेंस का प्रकरण फिर उछल गया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि फर्जी इंश्योरेंस मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। 

संबंधित समाचार