ओडिशा में फरवरी में होगा विश्व उड़िया भाषा सम्मेलन का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने राज्य में और इससे बाहर उड़िया भाषा का प्रचार करने और इसे मजबूत तथा अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए अगले साल फरवरी में एक विश्व उड़िया सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में मंगलवार को धरोहर कैबिनेट की बैठक में 'विश्व उड़िया भाषा सम्मेलन' के आयोजन का निर्णय लिया गया। राज्य में उड़िया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति विभाग के मंत्री अश्विनी पात्रा ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ''यह सम्मेलन तीन दिवसीय होगा और इसकी तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।''

मुख्य सचिव पी. के. जेना ने संवाददाताओं से कहा कि यह पहली बार है कि राज्य सरकार ने इस तरह का सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इसका आयोजन बड़े स्तर पर होगा और इसमें उड़िया भाषा के विशेषज्ञ, शोधकर्ता, विद्वान, लेखक, शिक्षक और छात्र भाग लेंगे। जेना ने कहा कि तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान इससे संबंधित कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें- कोलकाता में 26 दिसंबर से होगा हिंदी मेला का आयोजन, देशभर की जुटेंगी महिला साहित्यकार

संबंधित समाचार