पीलीभीत: बंद मकान में अचानक हुआ धमाका, नजारा देख उड़ गए होश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर की घनी आबादी के बीच एक बंद मकान में रखा सिलेंडर अचानक फट गया। सिलेंडर की फटने की आवाज से मोहल्ले में भगदड़ मच गई। लोग अपने घरों से निकलकर सड़क पर आ गए। बाहर निकल नजारा देखा तो सिलेंडर के धमाके से उक्त मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।गृहस्वामी भी आ गए। भीतर जाकर चेक किया तो सिलेंडर के टुकड़े बिखरे पड़े थे। घर का सामान भी नष्ट हो चुका था।  हादसे को लेकर भीड़ जुटी रही।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेर मोहम्मद के रहने वाले मोहम्मद नईम खां ने बताया कि मोहल्ले में ही उनका दूसरे मकान पर काम चल रहा है। जिसकी वजह से वहां गए हुए थे। इस मकान में उनका बेटा मोहम्मद आजम, उनकी बहन रिटायर्ड शिक्षिका रेहाना और अन्य दो भाई रहते हैं।

बुधवार शाम को उनके दोनों भाई किसी काम से बाहर चले गए। अचानक शाम साढ़े चार बजे उनकी बहन रेहाना की अचानक तबीयत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर उनका बेटा आजम मकान में ताला डालकर गांधी स्टेडियम रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल ले गया था। शाम करीब पौने पांच बजे बंद मकान से धमाके की आवाज आई।

इसे सुनकर आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। जब पड़ोसियों ने अपनी छत से मकान में देखा, नजारा देख होश उड़ गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और गृहस्वामी भी आ गए। परिवार वालों ने जब मकान का ताला खोलकर अंदर देखा तो सिलेंडर कई टुकड़ों में घर फैला मिला।

रसोई के बराबर वाले कमरे की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। इतना ही नहीं सिलेंडर के धमाके से घर में रखा फ्रिज समेत अन्य सामान भी नष्ट हो गया। पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। हालांकि सिलेंडर कैसे फटा इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: ग्रीनलैंड में काटा आम का बाग...कॉलोनी बनाने की तैयारी, अब शुरू हुई जांच तो मची खलबली

संबंधित समाचार