मुरादाबाद: गृह, निर्माण और शिक्षा संबंधी प्रश्नों पर अधिकारी हुए निरुत्तर
समिति ने लक्ष्य आधारित कार्य को लेकर लापरवाह विभागों को चेताया, वित्तीय विषयों के चलते बैठक में गोपनीय तरीके से संचालित किया गया
मुरादाबाद, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश विधान मंडल की लोक लेखा समिति की द्वितीय उप समिति ने बुधवार सर्किट हाउस में गृह, सिंचाई, लोक निर्माण, प्रशासन और शिक्षा विभाग के मंडलीय अधिकारियों के साथ बैठक की। विभाग की योजनाओं और वित्तीय व्यय को लेकर सीधी बात की। समिति ने गोपनीयता के मद्देनजर बैठक के दौरान मीडिया से भी दूरी बनाए रखी।
आठ सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर देने और सरकार द्वारा चिह्नित बिंदुओं पर अपना पक्ष रखने के दौरान कई अधिकारी निरुत्तर हो गए। कुछ अधिकारियों को ठंड में भी पसीना आ गया।अध्यक्षता समिति के सभापति अमरोहा के विधायक पूर्व मंत्री महबूब अली ने की। जिला प्रशासन की ओर से मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने प्रोटोकाल के अनुरूप स्वागत किया।
समिति के सदस्य और शहर विधायक रितेश गुप्ता ने नामित लोगों का पारंपरिक रूप से अभिनंदन किया। वोकल फॉर लोकल का नारा समझाते हुए स्थानीय उत्पाद भेंट किया। सूत्रों की मानें तो सदस्यों ने शिक्षा विभाग के शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के मद्देनजर काम न करने पर नाराजगी जाहिर की। महानगर के निर्माण कार्य और स्मार्ट सिटी की अधूरी परियोजनाओं का मुद्दा भी प्रभावी तरीके से रखा गया।
इस दौरान विभाग के पक्ष को लेकर समिति सहमत नहीं रही। गंगा एक्सप्रेस- वे को लेकर भी विभाग के प्रयास की समीक्षा हुई। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अध्यक्ष ने परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक मुनिराज जी से अलग से भी बात की। सड़क निर्माण को लेकर समिति के प्रश्नों का विभाग के अधिकारी तर्क संगत जवाब नहीं दे पाए।
उप समिति के सदस्यों में क्रमश: शहर विधायक रितेश गुप्ता, आनंद प्रकाश, श्याम बिहारी, मंजू श्रीवास, राजीव सिंह, राकेश प्रताप सिंह और पंकज मलिक ने विषयवार अधिकारियों को तलब किया। इस दौरान शासन द्वारा लक्षित कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों को एक और मौका देकर छोड़ा गया। इस दौरान भाजपा, सपा सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि और पदाधिकारी सर्किट हाउस परिसर में मौजूद रहे। आरंभ में समिति को गार्ड आफ आनर दिया गया।
सदस्यों ने गोदाम कैंटीन और पाकशाला देखी: लोक लेखा समिति के सदस्यों ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। जेल के गोदाम कैंटीन एवं पाकशाला की स्थित देखी। बंदियों के भोजन की गुणवत्ता जानने का प्रयास किया। समिति ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक से जेल की व्यवस्था को बेहतर रखने के निर्देश दिए। वरिष्ठ जेल अधीक्षक पवन प्रताप सिंह ने बंदियों के लिए जाड़े से बचाव के प्रबंध की जानकारी दी।
यह बताया कि प्रत्येक बंदी को कंबल की व्यवस्था कराई गई है। हर बैरक के अहाते में अलाव जलवाया जा रहा है। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने भी जेल की व्यवस्था को लेकर पूछताछ की।
अमरोहा में आज होमगार्ड, सिंचाई और लोक निर्माण विभाग की समीक्षा: अमरोहा सदर के विधायक महबूब अली की अध्यक्षता वाली लोक लेखा समिति अमरोहा में रहेगी। समिति वहां अमरोहा, संभल और बिजनौर क्षेत्र के अधिकारियों से प्रश्नों का उत्तर जानेगी। समिति तारांकित प्रश्नों को लेकर होमगार्ड, सिंचाई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सीधी वार्ता करेगी। यह जानकारी बैठक के अध्यक्ष के रूप में अमरोहा के विधायक महबूब अली ने दी।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: बरेली ग्रुप की एनसीसी कैडेट टीम केरल ट्रैकिंग कैंप के लिए रवाना
