प्रतापगढ़: छात्राओं के टीका लगाकर आने के विरोध पर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

जीजीआईसी गेट पर धरने पर बैठे आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता

अमृत विचार, प्रतापगढ़। छात्राओं को टीका लगाकर कालेज आने का एक शिक्षिका विरोध करती हैं। यह आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जीजीआईसी गेट पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। डीआईओएस के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हो सका।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि विद्यालय की एक शिक्षिका सनातन धर्म का विरोध करते हुए छात्राओं को टीका लगाकर कालेज आने से मना करती हैं। जब तक उक्त शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। मामले की जानकारी मिलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने सबसे पहले अपने प्रतिनिधि जीआईसी के प्रधानाचार्य कुलश्रेष्ठ तिवारी को भेजा। उनके समझाने पर भी जब छात्र नहीं माने तो जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उन्हें मांगपत्र सौंप कर आरोपीई शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्य गरिमा श्रीवास्तव ने बताया कि छात्राओं को निर्धारित यूनिफॉर्म में आने के लिए कहा जाता है। टीका लगाकर आने से नहीं रोका जाता है। प्रदर्शन में डा. शिवानी मातनहेलिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह, जिला संयोजक यशस्वी सिंह, काशी प्रांत इंटर कालेज संयोजक रमेश सिंह पटेल,प्रांत सहमंत्री सुधांशु रंजन मिश्र, अनिकेत तिवारी, कार्तिकेय पाण्डेय, श्वेता, बाला जी ओझा,कृपा, अभिषेक, राम मिश्र,सुमित गुप्ता,धर्मेन्द्र प्रजापति,अंजनी दुबे,राहुल मौर्य आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- फर्रुखाबाद: नाबालिक बालिका से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले को मृत्यु दंड की सजा

संबंधित समाचार