प्रयागराज: PDA सचिव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, साजिश रचने के मामले में सारे कार्य व दायित्व छिने
प्रयागराज। कूटरचित ढंग से साजिश रचने के आरोप में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) के सचिव अजीत सिंह के बड़ी कार्रवाई की गई है। जानकारी की मुताबिक PDA के VC के खिलाफ कूटरचित ढंग से साजिश रचने के आरोप में सचिव अजीत सिंह की सारी शक्तियां छीन ली गई हैं। PDA VC के आदेश पर उन्हें उनके प्राधिकरण से संबंधित सारे दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद सिंह चौहान द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय के सिविल अपील संख्या-5645/2015 मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण एवं अन्य बनाम राजेश शर्मा व अन्य में पारित आदेश दिनांक 28 मार्च 2023 के अनुपालन के संबंध में प्राधिकरण स्तर पर संचालित पत्रावली में सचिव, विकास प्राधिकरण, अजीत कुमार सिंह द्वारा कूटरचित ढंग से उपाध्यक्ष के प्रति षड्यंत्र करने का प्रयास किया गया।
विदित है कि उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी होते हैं। उनके द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार-शासन की ओर से निर्णय लिये जाते हैं। इस प्रकार सचिव, विकास प्राधिकरण अजीत सिंह का उक्त कृत्य उत्तर प्रदेश सरकार-शासन के प्रति षड्यंत्र रखने का प्रयास है।
यह भी पढ़ें;-यूपी में महंगी नहीं बल्कि सस्ती होगी शराब, जानिए क्या है योगी सरकार की नई आबकारी नीति का गणित
