बरेली: 23 दिसंबर तक एलएलबी छात्रों के प्रवेश कराएं अनुमन्य

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार: रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध विधि महाविद्यालयों को छात्रों के प्रवेश 23 दिसंबर तक प्रवेश सेल से अनुमन्य कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवेश समन्वयक प्रो. एसके पांडेय ने निर्देश दिए हैं कि कुलपति के आदेश के अनुसार एलएलबी प्रथम वर्ष के ऐसे अभ्यर्थी जिनका प्रवेश महाविद्यालय ने किया हे और कक्षाओं में पठन-पाठन के लिए भी लगातार आ रहे हैं, उनका प्रवेश अनुमन्य कराएं।

विश्वविद्यालय ने इस बार सीधे प्रवेश के निर्देश जारी नहीं किए थे लेकिन कई कॉलेजों ने प्रवेश ले लिए। अब परीक्षा होने वाली है और 23 दिसंबर तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं। ऐसे में कॉलेजों की ओर से विश्वविद्यालय से संपर्क किया गया। कई जनप्रतिनिधियों ने भी पत्र लिखा। जिसके बाद विश्वविद्यालय ने संशोधित आदेश जारी किया।

ये भी पढ़ें - बरेली: सांसद की फेसबुक आईडी हैक कर ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए मांगे रुपये

संबंधित समाचार