अयोध्या: प्रमुख सचिव आयुष ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, कहा- बनाएं नई प्रयोगशाला
अयोध्या, अमृत विचार। प्रमुख सचिव आयुष लीना जौहरी ने गुरुवार को यहां राजकीय डॉ. बृज किशोर होम्योपैथिक कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्था में सुधार के साथ प्रयोगशाला के नए भवन के निर्माण करने का आदेश दिया। प्रमुख सचिव ने चिकित्सकों और कर्मचारियों के उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया।
विभिन्न कक्षाओं में जाकर मेडिकल छात्राओं से पठन-पाठन की सुविधाओं की जानकारी ली। प्राचार्य डॉ. विजय पुष्कर को निर्देश दिया कि शीघ्र पुरानी प्रयोगशाला भवन की जगह आधुनिक प्रयोगशाला भवन का निर्माण कराएं। इसके लिए शीघ्र प्रस्ताव भेजे। कहा कि स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
नवनिर्मित शिक्षा भवन का निरीक्षण कर कहा पठन-पाठन कक्षा में एक की जगह दो द्वार बनाया जाएं। सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया आवश्यकताओं की सूची उन्हें शीघ्र उपलब्ध कराएं। प्राचार्य को निर्देश दिया मरीजों की जांच की सुविधाएं दुरुस्त करें। प्राचार्य ने एंबुलेंस और अल्ट्रासाउंड की सुविधा के लिए प्रस्ताव दिया। कॉलेज के सामने अतिक्रमण पर जिलाधिकारी से मिलने को कहा।
यह भी पढ़ें:-संत कबीर नगर: सीएम योगी का ऐलान- बखिरा के पीतल बर्तन उद्योग को विश्वकर्मा योजना से जोड़ा जाएगा
