उन्नाव: आदर्श गंगाघाट स्टेशन बनने का कार्य शुरू, राजीव नगर बस्ती पर मंडराया खतरा, जानिये क्यों परेशान हैं निवासी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

उन्नाव। उन्नाव में गंगाघाट रेलवे स्टेशन का आदर्श स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प किया जा रहा है। जिसको लेकर कार्य की शुरूवात भी चुकी है। रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ बाउंड्रीवाल बनवायेगा। जिसके लिये रेलवे अपनी जमीन से एक सौ अस्सी मीटर जमीन पर कार्य शुरू करायेगा। जिसमें राजीव नगर बस्ती का काफी हिस्सा जद में आयेगा। जिस कारण जद में आने वाले बस्ती के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें गंगाघाट रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। जहां कार्य करने के लिये बाहर से मजदूर भी आ गये हैं। उनके ठहरने के लिये अस्थाई क्वार्टर भी बनाये गये हैं। स्टेशन के कायाकल्प का कार्य एसएसई कार्य की देख रेख में होना है। शुरूआती दौर में प्लेटफार्म के दोनों ओर आड़े आने वाले पेड़ों को हटाया जायेगा। जिसके बाद प्लेटफार्म एक से राजीव नगर बस्ती की ओर 180 मीटर दूरी तक बाउंड्री वाल की जायेगी।

वहीं ट्रैक के दूसरी ओर आनंद नगर की तरफ 150 मीटर तक बाउंड्री वाल होगी। ऐसे में राजीव नगर बस्ती में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है और उन्हें आशियाने उजड़ने का डर सताने लगा है। इसके साथ ही ट्रेनों को 160 की स्पीड में चलाने के लिये पटरियों को सीधा कराये जाने का कार्य भी किया जायेगा। जिससे हाई स्पीड की ट्रेनों के आवागमन में कोई परेशानी न सके।

यह भी पढ़ें: कानपुर: महाराजपुर में पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ी अंग्रेजी शराब, एक करोड़ बताई जा रही कीमत

संबंधित समाचार