लखीमपुर खीरी: ईंट भट्ठे पर बहन के पास सो रही किशोरी का अपहरण, चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
सिंगाही कस्बे के रहने वाले हैं सभी आरोपी
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक ईंट भट्ठे पर अपनी बहन के पास सो रही 16 साल की किशोरी को चार युवक जबरन अगवा कर ले गए। इससे परिवार में दहशत फैल गई। सदर कोतवाली पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर सभी आरोपियों के नामजद अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को बरामद करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
थाना सिंगाही निवासी एक महिला ने बताया कि वह सदर कोतवाली की पुलिस चौकी रामापुर क्षेत्र में स्थित एक ईंट भट्ठे पर परिवार सहित रहकर ईट पथाई का काम मजदूरी पर करती है। वही पर झोपड़ी बनाकर अस्थाई रूप से रह रही है। महिला ने बताया कि घटना 16 दिसंबर 23 की रात करीब 10 बजे की है। कस्बा सिंगाही के वार्ड संख्या सात निवासी रोहिल अपने तीन अन्य साथी शान मोहम्मद, शाहवाज व जावेद को साथ लेकर ईंट भट्ठे पर आया और उसकी 16 साल की पुत्री को जबरन उठा ले गया। इसी बीच पड़ोस में सोई दूसरी पुत्री जाग गयी। उसके शोर शराबा करने पर उसकी मां की आंख खुल गई। जब तक वह उठती और पुत्री को छुड़ाने का प्रयास करती।
इससे पहले ही उसकी आंखो के सामने से ही आरोपी किशोरी को साथ लेकर बाइको से भाग निकले। महिला ने बताया कि सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के है। उसने आरोपियों पर दुष्कर्म कर हत्या करने और पुत्री के शव को गायब कर देने की आशंका जताई है। महिला ने सभी आरोपियों के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस किशोरी को बरामद करने का प्रयास कर रही है।
आईजीआरएस पर दर्ज शिकायत पर नहीं की कारवाई
पीड़ित किशोरी की मां ने बताया कि घटना के अगले दिन उसने पुलिस चौकी रामापुर को तहरीर दी और आईजीआरएस पर आनलाइल शिकायत दर्ज कराई, लेकिन रामापुर चौकी पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। आरोपी उसे लगातर डरा धमका रहे हैं और सुलह समझौते का दबाव बना रहे हैं। समझौता न करने पर जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। इस पर उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। तब जाकर रिपोर्ट दर्ज हुई।
18 साल उम्र पूरी होने पर फिर प्रेमी के साथ गई युवती
लखीमपुर खीरी। शहर के एक मोहल्ले की किशोरी करीब एक साल पहले प्रेमी के साथ भाग निकली थी। पुलिस ने उसे बरामद कर परिवार वालों को सौंप दिया था। बताते हैं कि 18 दिसंबर को युवती पूरे 18 साल की हो गई। वह मौका पाकर एक बार फिर प्रेमी के साथ भाग निकली। गुरुवार को किशोरी के परिजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस सर्विलांस सेल की मदद से किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
किशोरी की मां की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई है। किशोरी को बरामद करने के लिए टीम संभावित स्थानों पर छापे मार रही है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शहर की रहने वाली किशोरी की भी तलाश की जा रही है- चंद्रशेखर सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: आपसी विवाद में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
