फतेहपुर: गड्ढों में तब्दील होती जा रहीं शहर की सड़कें, जिला अस्पताल के सामने से गायब हो गई सड़क

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फतेहपुर, अमृत विचार। तालाबों का शहर भू माफियाओं की गिरफ्त में है। तालाबों और नालों पर बन चुके आलीशान भवनों ने शहर को नरक में तब्दील कर दिया है। समस्या बन चुके जलभराव से मार्ग दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र और मोहल्ले गंदगी की जद में है। वीआईपी डिवाइडर मार्ग की खूबसूरती जलभराव में बह गई। तांबेश्वर चौराहा के समीप वाहनों के पलटने की आशंका से लोग दूसरी ओर से निकलने पर मजबूर है। 

वीआईपी रोड पर जलभराव के कारण हाल ही में निर्मित डामर रोड पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जलभराव वाले हिस्से में मार्ग उखड़कर गड्ढो में तब्दील हो चुका है। जहां जलभराव होने के कारण इस मार्ग से निकलने वाले छोटे-बड़े वाहन गलत दिशा से वाहनों को निकालते है जिससे हादसों का खतरा बना रहता है पूर्व में भी मार्ग पर ई-रिक्शा पलट चुके है।

हास्टल के रास्ते में जलभराव होने से यहां पर रहने वाले छात्रों को गंदे पानी से होकर विद्यालय तक पहुंचना पड़ता है। कई छात्र तो नंगे पैर ही बजबजाते रास्ते को पार करने के बाद सूखे में आकर जूते पहनते दिखाई देते है। कई बार मांग के बावजूद न तो नालियों की सफाई कराई जा सकी न ही जलनिकासी की व्यवस्था हो सकी।

जिला अस्पताल के सामने रोड खत्म

जिला अस्पताल के सामने जीटी रोड में इस तरह सड़क टूट चुकी है कि यहां सड़क का नामोनिशान तक गायब हो चुका है, बचे हैं तो सिर्फ गड्ढे। वहीं बिन्दकी बस स्टाप को जाने वाले मार्ग में कई स्थानों पर सड़क टूटकर गड्ढों में समा गई है। ऐसे में यहां बाइक सवार आयदिन गिरते पड़ते रहते हैं। इसके अलावा ताम्बेश्वर चौराहे से जेल जाने वाले मार्ग की स्थित बेहद ही खराब हो चुकी है। रोड इस तरह उखड़ी पड़ी है कि यहां आयदिन ई-रिक्शा पलट रहे हैं। इसी गड्ढे में घरों का पानी पहुंचने से दलदल भी बन चुका है।

शहर के कई स्थानों पर रोड टूट चुकी है, इसको बनाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। जल्द ही शहर की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएंगी..., समीर कश्यप, ईओ।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : आज होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, बार चुनाव की शुरू हुई मतगणना

संबंधित समाचार