समग्र शिक्षा की मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आगाज, लखनऊ में 6 जनपदों के छात्र प्रस्तुत कर रहे हैं वैज्ञानिक मॉडल

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ: समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत इस बार मंडल स्तरीय विज्ञापन प्रदर्शनी और टीएलएम प्रतियोगिता की शुरूआत हो चुकी है। जेडी माध्यमिक लखनऊ मंडल डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में प्रात: 9 बजे से शुरू हुई इस प्रदर्शनी में लखनऊ सहित 6 जनपद हरदोई, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर, उन्नाव के बच्चे शामिल हो रहे हैं। प्रदर्शनी की खास बात ये है कि सरकारी व निजी विद्यालयों के बच्चों को एक मंच पर स्थान दिया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का आयोजन छठामील स्थित ब्राइट लैंड स्कूल के प्रागंण में किया जायेगा।

प्रदर्शनी की शुरूआत उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक (डीडीआर) रेखा दिवाकर ने किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ मंडल कार्यालय से मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि जेडी माध्यमिक डॉ. प्रदीप कुमार ने मंडल के सभी 6 जिला विद्यालय निरीक्षकों को अपने-अपने जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी से चयनित जूनियर और सीनियर संवर्ग के छात्र-छात्राओं व टी एल एम  आधारित चयनित शिक्षकों को उपरोक्त प्रदर्शनी में समय प्रतिभाग के लिए निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने कहा कि जनपदों से आने वाले चयनितों के वैज्ञानिक मॉडलों और शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले टी एल एम आधारित शिक्षकों के मॉडलों के मूल्यांकन के लिए उच्च कोटि के वैज्ञानिकों को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी व टीएलएम प्रतियोगिता से चयनित छात्र-छात्र व शिक्षक राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं टीएलएम प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे तथा मंडल स्तर की इस प्रदर्शनी से चयनित छात्र छात्राओं और शिक्षकों को जेडी माध्यमिक की ओर से सम्मानित किया जाएगा। प्रदर्शनी शाम तक चलेगी। 

ये भी पढ़े:- राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023: माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रचा इतिहास, पदक विजेताओं ने देश का नाम रोशन करने का लिया संकल्प

संबंधित समाचार