अमरोहा: नगर पालिका का गोदाम पर छापा, भारी मात्रा में पॉलिथीन का अवैध भंडारण पकड़ा
अमरोहा, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद ने शुक्रवार सुबह बिजनौर रोड पर छापेमार कार्रवाई करते हुए एक गोदाम भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन पकड़ी। पालिका की इस कार्रवाई से प्रतिबंधित पॉलिथीन इस्तेमाल करने वालों में हड़कंप मच गया।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डा. बृजेश कुमार ने बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा 22 से 24 दिसंबर तक प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान शुरू किया गया है। जिसमें प्रतिबंधित पॉलिथीन या उससे बने सामान की धड़पकड़ की जा रही है। जिसके चलते शुक्रवार को शहर के बिजनौर रोड स्थित लकड़ा मोहल्ले में एक गोदाम पर छापेमार कार्रवाई की गई।
जहां एक गोदाम में प्रतिबंधित पॉलिथीन 20 कुंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन और उससे बने उत्पाद बरादम हुए है। जिन्हे टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है। बरामद पॉलिथीन और सामान की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी प्रतिबंधित पॉलिथीन और उससे बने उत्पादों का प्रयोग न करे।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: किसान की हत्या में पिता-पुत्र को उम्रकैद की सजा
