बाराबंकी में 98 अन्नदाताओं का किसान दिवस पर होगा सम्मान

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के रूप में मनाए जाने वाले किसान दिवस पर जिले के 98 अन्नदाताओं काे पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसमें जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर किसानों को चयनित किया गया है। इन किसानों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले किसानों को क्रमश: सात हजार , पांच हजार व दो हजार रुपये का पुरस्कार डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में भेजा जाएगा। इसको लेकर शनिवार को उपकृषि निदेशक के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके मुख्य अतिथि सांसद उपेंद्र सिंह रावत किसानों को प्रमाण-पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित करेंगे। 

किसान दिवस पर पुरस्कार के लिए चयनित 98 अन्नदाताओं में कृषि व संबंधित विभाग के 26 अन्नदाताओं को जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इसमें कृषि विभाग की ओर से पूनवासी प्रथम,विपत द्वितीय, ज्वाला प्रसाद प्रथम, सज्जाद हुसैन द्वितीय, राधेश्याम प्रथम, शिवकुमार द्वितीय, हंसराज को प्रथम और देशराज को द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।इसी प्रकार पशुपालन विभाग द्वारा गंगाराम यादव प्रथम, शादाब अहमद द्वितीय, जर्नादन प्रसाद वर्मा प्रथम व प्रशांत केलवानी द्वितीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया। 

उद्यान विभाग ने कौशलेंद्र सिंह वर्मा को प्रथम, राम सुचित को द्वितीय, अमरीश कुमार प्रथम, प्रभात सिंह को द्वितीय, जगजीवन को प्रथम व पौवा देवी को द्वितीय पुरस्कार के लिए चुना। मत्स्य विभाग ने प्रीति वर्मा को प्रथम,हिमांश द्वितीय नीरज कुमार को प्रथम व सुरेश कुमार को द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। गन्ना विभाग के लिए अजय सिंह को प्रथम, रामकुमार को द्वितीय आशीष कुमार सिंह को प्रथम व कमलेश कुमार को द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। 

72 किसानों को मिलेगा ब्लॉक स्तरीय पुरस्कार 
ब्लॉक स्तरीय पुरस्कार के लिए जिन 72 किसानों को सम्मानित किया गया है। उनमें कृषि, पशु पालन, उद्यान व मत्स्य विभाग के 15-15 और गन्ना विभाग के 12 किसानों को सम्मानित किया जाएगा। इसको लेकर किसानों को कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए आमंत्रित किया गया है। 

वर्जन-
किसान दिवस पर 98 किसानों को जिला व ब्लॉकस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। किसानों को पुरस्कार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से खाते में भेजी जाएगी। 
-श्रवण कुमार, उपकृषि निेदेशक, बाराबंकी

ये भी पढ़ें -गोरखनाथ विश्वविद्यालय में चावल की प्रजातियों पर होगी रिसर्च, IRRI से किया एमओयू

संबंधित समाचार