बरेली: स्कूलों का समय सुबह 10 से करने की मांग, मंडलायुक्त को भेजा पत्र

बरेली: स्कूलों का समय सुबह 10 से करने की मांग, मंडलायुक्त को भेजा पत्र

डेमो इमेज

बरेली, अमृत विचार : कड़ाके की ठंड में परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने समय परिवर्तन की मांग की है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त को पत्र भेजकर स्कूल का समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कराने मांग की है। संघ के मंडल अध्यक्ष डाॅ. विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि इन दिनों लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है।

सुबह सड़कों पर भी घना कोहरा छाया रहता है। फलस्वरूप स्कूली बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समय परिवर्तन की सबसे मुख्य वजह यह भी है कि परिषदीय स्कूल के बच्चों के पास ठंड के बचने के लिए सीमित संसाधन ही हैं।

ऐसे में उन्हें आए दिन बुखार, सर्दी, जुकाम आदि बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में उन्होंने बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भी पत्र भेजकर स्कूल का समय परिवर्तन की मांग की है।

ये भी पढ़ें - बरेली: दबंगों ने घर की दीवार गिराकर किया पथराव, बारादरी के कांकर टोला का वीडियो वायरल