बरेली: दबंगों ने घर की दीवार गिराकर किया पथराव, बारादरी के कांकर टोला का वीडियो वायरल
बरेली, अमृत विचार : बारादरी क्षेत्र के कांकर टोला में देर रात दबंगों ने एक घर की दीवार गिरा दी। जब मकान मालिक ने विरोध किया तो पथराव कर दिया। इसमें मकान मालिक के बेटे को चोट लगी। पथराव करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कांकर टोला निवासी महेश चंद्र ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे मोहल्ले के तीन भाइयों ने उनके घर में घुसने की कोशिश की।
घर की एक तरफ की दीवार तोड़ दी और पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव में उनके बेटे को चोटें आई। उन्होंने फौरन पुलिस से शिकायत कर जान का खतरा जताया। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए। थाना प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
