रायबरेली: MDM का राशन स्कूल से घर ले जाते पकड़े गए प्रधानाध्यापक, तो ग्रामीणों से मांगने लगे माफी, देंखे Video

रायबरेली: MDM का राशन स्कूल से घर ले जाते पकड़े गए प्रधानाध्यापक, तो ग्रामीणों से मांगने लगे माफी, देंखे Video

डलमऊ, रायबरेली, अमृत विचार। विद्यालय में रखे हुए एमडीएम के राशन की बोरी को चोरी छिपे प्रधानाध्यापक घर ले जाने की फिराक में थे। जब  ग्रामीणों ने बोरी को ले जा रहे प्रधानाध्यापक को पकड़ा तो वह माफी मांगने लगे। ग्रामीणों ने मौके पर ग्राम प्रधान एवं पुलिस को सूचना दी। विकासखंड डलमऊ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेरुखा के प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल में बच्चों के लिए आने वाले एमडीएम के राशन की बोरी चोरी छुपे ले जाए जा रहा था। वह  विगत कई दिनों से राशन की चोरी कर रहे थे। ऐसे में ग्रामीणों की नजर उन पर थी। 

शुक्रवार शाम को विद्यालय बंद होने के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक सर्वेश बाजपेई अपनी स्कूटी पर एमडीएम के राशन की बोरी रखकर जैसे ही निकले ग्रामीण उनके पीछे लग गए और कुछ ही दूरी पर जाकर उन्हें जबरन रोक लिया ग्रामीणों द्वारा शोर एवं विरोध किए जाने पर प्रधानाध्यापक ग्रामीणों के हाथ जोड़ने लगे और माफी मांगने लगे। ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी गई। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने प्रधानाध्यापक से पूछताछ की। 

ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानाध्यापक द्वारा आए दिन चोरी छिपे स्कूल से राशन की बोरी ले जायी जाती है। हालांकि प्रधानाध्यापक के द्वारा ग्रामीणों से माफी मांगे गई लेकिन ग्रामीण इससे सहमत नहीं हुए। ग्राम प्रधान तेरूखा उमेश मौर्य ने भी मौके पर पहुंचकर प्रधानाध्यापक से पूछताछ की। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी केके त्रिपाठी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया है। अब खंड विकास अधिकारी भी मामले से सकते में हैं।

यह भी पढ़ें;-रायबरेली: DCRB कार्यालय में घुसकर महिला ने सिपाही को डंडे से पीटा, बाइक भी तोड़ी, मचा हड़कंप... देखें Video

ताजा समाचार

बहेड़ी की पूर्व चेयरमैन के पति समेत चार लोगों पर FIR, प्लॉट पर कब्जा करने का है मामला
कानपुर में अश्लील वीडियो वायरल करने वाला BJP नेता सलाखों के पीछे, दिग्गज नेताओं के साथ PHOTO भी हुई थी वायरल
वर्दीवाली बाई गिरफ्तार: भौकाल जमाने के लिए दरोगा बनकर घूमती थी घरों में चौका, बर्तन करने वाली महिला
Maharashtra elections: महाराष्ट्र में कई सीट पर दिलचस्प मुकाबला, कहीं पति बनाम पत्नी तो कहीं चाचा बनाम भतीजा...
सख्ती बेअसर: मंडल में शाहजहांपुर में सबसे ज्यादा जली पराली, सैटेलाइट से पकड़े 197 मामले 
इंदौर के किसान ने किया चमत्कार: इस पद्धति की मदद से बिना मिट्टी के उगाया केसर