एसीएमओ का नर्सिंग होम पर छापा, दो की ओटी सीज ,एक को नोटिस जारी
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने चार नर्सिंग होम में छापा मार कर दो नर्सिंग होम की ओटी सील कर दी है। उन्होंने एक नर्सिंग होम के मलिक को कारण बताओं नोटिस दिया है। जबकि एक नर्सिंग होम मानक के अनुसार पाया गया।
फर्रुखाबाद के मसेनी रोड पर करीब एक सैकड़ा अमानक नर्सिंग होम संचालित है। यह नर्सिंग होम मलिक स्वास्थ्य विभाग और पुलिस से मिलकर धड़ल्ले से नर्सिंग होम चला रहे हैं। शासन ने अमानक नर्सिंग होम को बंद कराए जाने का आदेश दिया है। इसी के तहत शनिवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रंजन गौतम ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर राम मूर्ति हॉस्पिटल और जय मां लक्ष्मी हॉस्पिटल की ओटो अमानक पाए जाने पर सील कर दी। जिस समय उन्होंने राम मूर्ति हॉस्पिटल में छापा मारा उस समय ओटी में चूहा घूम रहे थे। यही हाल जय मां लक्ष्मी नर्सिंग होम की ओटी का था। इन दोनों अस्पतालों की ओटी को सीज कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि एचआर हॉस्पिटल मसेनी रोड पर छापा मारा गया तो पाया गया कि मरीज को ऊपर ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं है ।सीढ़ियां बनी हुई पाई गई। जिन से मरीज का जाना संभव नहीं है। एचआर नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर अनूप गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्टेचर से मरीज को ऊपर पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में गायत्री हॉस्पिटल में एसीएमओ ने छापा मारा। एसीएमओ रंजन गौतम ने बताया की गायत्री हॉस्पिटल में सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया। ओटी मानक के अनुसार बनी हुई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। मसेनी रोड पर जितने भी अस्पताल बिना मानकों के चल रहे हैं। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसीएमओ के छापे से कई नर्सिंग होम संचालक अस्पताल से खिसक गए। पूरे दिन नर्सिंग होम संचालको में हड़कम्प मचा रहा।
ये भी पढ़ें -संतकबीरनगर : वार्षिक क्रीड़ा समारोह 2023 में ओवरऑल ग्रीन हाउस रहा चैम्पियन
