हरदोई: 127 गैर हाजिर शिक्षकों के वेतन पर चली कैंची, निरीक्षण में बंद पाए गए छह स्कूल
1 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से हुआ था निरीक्षण
हरदोई। बीएसए, बीईओ और ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स ने 1 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और संविलियन स्कूलों का प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान 127 शिक्षक गैर हाजिर मिले। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया है कि उन सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटे जाने के साथ उनसे 7 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है।
बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि 1 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच ब्लाकों के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और संविलियन स्कूलों का प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से निरीक्षण किया गया था। जिसमें 127 शिक्षकों में अनुदेशक और शिक्षामित्र भी गैर हाज़िर मिले। निरीक्षण किए जाने के दिन गैर हाज़िर रहने वाले शिक्षकों के वेतन या मानदेय पर कैंची चलाई गई है। साथ ही उनसे 7 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
निरीक्षण में बंद पाए गए 6 स्कूल
बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया है कि उसी दौरान बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अमिरता, हरियावां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अच्छूपुरवा, कोथावां ब्लाक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय फरेंदा,साण्डी ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेहटा हरि और टड़ियावां ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सड़िला में ताला लगा हुआ था। वहां तैनात सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के साथ उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
यह भी पढ़ें:-अब अयोध्या के लिए Air India की भी फ्लाइट, जानिए कब से शुरू होगी सर्विस और कितना है किराया
