अब अयोध्या के लिए Air India की भी फ्लाइट, जानिए कब से शुरू होगी सर्विस और कितना है किराया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

दिल्ली, अहमदाबाद के अलावा मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद,बेंगलुरु के साथ-साथ चेन्नई के लिए शुरू होगी सेवा

अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट घरेलू उड़ान के लिए तैयार है। यहां शुक्रवार को एयरफोर्स का हवाई जहाज रनवे पर उतार कर सफल ट्रायल भी हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को इसका लोकार्पण करेंगे। उद्घाटन के तौर पर इंडिगो के साथ-साथ 30 दिसंबर को अब एयर इंडिया की सहायक एयर लाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी रामभक्तों को अपनी सेवाएं देने का एलान किया है। दोनों की फ्लाइट नई दिल्ली से उड़ान भरकर अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। 
 
इसके साथ ही इंडिगो अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद व बेंगलुरु के साथ-साथ चेन्नई के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट सेवा शुरू करेगी। इंडिगो एयरलाइंस अपनी नियमित सेवा 6 जनवरी से और एयर इंडिया एक्सप्रेस 16 जनवरी से शुरू करेगी। इंडिगो हफ्ते में तीन दिन अहमदाबाद के लिए भी अयोध्या एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन करेगी। 

इंडिगो का दिल्ली से अयोध्या का शुरूआती किराया तो 3,599 रुपये है, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दो दिन पहले 20 से ही टिकटों के दाम में बेतहाशा बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इंडिगो की वेबसाइट के अनुसार 20 जनवरी को अयोध्या से दिल्ली का किराया रुपये है। 

वहीं दिल्ली से अयोध्या का किराया 12,099 है। इसी तरह 21 जनवरी को दिल्ली से अयोध्या का किराया 15,199 रुपये है। प्राणप्रतिष्ठा के अगले दिन 23 जनवरी को अयोध्या से दिल्ली जाने के टिकट के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। इस दिन अयोध्या से दिल्ली जाने का किराया 13,099 रुपये है। 21 जनवरी को अहमदाबाद से अयोध्या का किराया 19,094 रुपये है। 

इसी तरह एयर इंडिया का भी किराया 21 जनवरी को बढ़ा दिया है। सामान्य दिनों में दिल्ली से अयोध्या का किराया 3,597 रुपये है। लेकिन 21 को टिकट के दाम 14,097 रुपये हैं। 22 को 10,199 रुपये है। अयोध्या से दिल्ली जाने का किराया प्रतिदिन मात्र 3,598 रुपये है। लेकिन 23 जनवरी को टिकट के दाम बढ़ाकर 15,197 रुपये कर दिए गए हैं। 

उद्घाटन के दिन भी बढ़ाया गया किराया

एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो एयरलाइंस ने उद्घाटन के दिन भी अपना किराया बढ़ा दिया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस का सामन्य दिनों में दिल्ली से अयोध्या का किराया 3,598 रुपये है। लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के दिन 30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या आने वालों को 10,199 रुपये का टिकट लेना पड़ेगा। इसी तरह इंडिगो एयरलाइंस का सामान्य दिनों में कराया 3,597 रुपये से बढ़कर 30 को 15,109 रुपये है।

एक घंटा 20 मिनट में दिल्ली से अयोध्या पहुंचेगी फ्लाइट

इंडिगो वेबसाइट के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 30 दिसंबर को दिल्ली से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 10 बजे उड़कर अयोध्या 11 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। शाम को उसी दिन 4 बजे फ्लाइट टेकऑफ करेगी, जो सवा पांच बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। इसी तरह एयर इंडिया की फ्लाइट IX2789 दिल्ली से सुबह 11 बजे उड़कर अयोध्या दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। वापसी में फ्लाइट IX1769 अयोध्या से दोपहर 12:50 बजे उड़ान भरेगी और दिल्ली 14 बजकर 10 मिनट पर लैंड करेगी।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट घरेलू उड़ान के लिए तैयार है। अभी तक एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो एयरलाइंस द्वारा रामभक्तों को अपनी सेवाएं देना शुरू की है। अन्य फ्लाइट्स भी प्रक्रिया में हैं। 30 दिसंबर को उद्घाटन के लिए इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट्स दिल्ली से आएंगी। इंडिगो ने अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू की है। इसके साथ-साथ मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु व चेन्नई के लिए भी कनेक्टिंग फ्लाइट्स शुरूकी हैं..,, विनोद दोहरे, निदेशक एयरपोर्ट।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने गए योगेश त्यागी

संबंधित समाचार