पीलीभीत: लहूलुहान हालत में मिला ग्रामीण, भाई बोला- पत्नी और साले ने कर दिया हमला
पीलीभीत/माधोटांडा, अमृत विचार। घर से निकलने के बाद घंटों लापता रहा ग्रामीण लहूलुहान हालत में गांव के बाहर नाले में पड़ा मिला। उसके गले में घाव था। सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। भाई ने पत्नी और साले पर पुरानी रंजिश में हमला करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम लोहरपुरी के निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि उनका भाई बालकराम पुत्र लेखराज मजदूरी करता है। शनिवार सुबह करीब ग्यारह बजे वह घर से निकला था। इसके काफी देर बाद भी वह वापस नहीं लौटा। दोपहर बाद ग्रामीणों से सूचना मिली कि बालकराम गांव के बाहर नाले में पड़ा है।
इस पर परिवार वाले मौके पहुंचे तो भाई लहूलुहान हालत में था। उसकी गर्दन पर घाव था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। माधोटांडा पुलिस भी मौके पर आ गई। घायल को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया गया। जहां प्राथमिक इलाज देने के बाद रेफर कर दिया गया। भाई का आरोप है कि युवक का पत्नी से विवाद चल रहा है।
इसी के चलते पत्नी और साले ने हमला कर गर्दन पर धारदार हथियार से वार करके जान लेने की कोशिश की है। एसओ माधोटांडा अचल कुमार ने बताया कि ग्रामीण की गर्दन पर घाव का निशान था। मगर वह धारदार चीज का नहीं लग रहा है। पत्नी से चल रहे विवाद में हमला करने का आरोप लगा है। घायल के खिलाफ पत्नी की ओर से पूर्व में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच करा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: आयोग में हुई शिकायत तो दौड़े जिम्मेदार, 300 वर्ग मीटर जगह मुक्त कराई, अब होगी पैमाइश
