हरदोई में सभी ब्लॉक पर बांटे गए राममंदिर के लिए पूजित अक्षत कलश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि से आये पूजित अक्षत कलश को सभी ब्लॉक केन्द्रो पर अलग अलग वितरित किये गए ।

विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष आशीष माहेश्वरी व् इस कार्यक्रम के सयोजक राजेश चौहान ने  बताया कि श्रीरामजन्मभूमि पर बने रहे भव्य राममंदिर के नूतन गर्भ ग्रह में रामलाल 22 जनवरी 2024 को विराजमान होंगे। इस क्रम में पूरे देश भर में सभी प्रांतो के पूजित अक्षत कलश विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को अयोध्या में वितरित किए गए थे। 

विगत 20 दिसंबर को पूजित अक्षत कलश और समस्त हिंदू समाज को निमंत्रण हेतु पत्रक व राम मंदिर का चित्र हरदोई की पावन भूमि पर आया था वह कलश संघ कार्यालय पर स्थापित किया गया। सभी ब्लॉक केन्द्रो  के पूजित अक्षत कलश संघ कार्यालय से पूजनोपरांत वितरित किए गए। एक जनवरी से 15 जनवरी के मध्य पूरा संघ विचार परिवार समस्त हिंदू समाज को निमंत्रण हेतु पूजित अक्षत व पत्रक राम मंदिर का चित्र घर-घर वितरित करेगा और आवाहन करेगा कि वह 22 जनवरी के बाद अयोध्या आएं और राम जी के दर्शन करें। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला संघ चालक तेजेंद्र जिला कार्यवाह संजीव जिला प्रचारक रवि नगर प्रचारक विशाल विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्याध्यक्ष मोहित जिला मंत्री गौरव ,जिला सह मंत्री नागेंद्र राहुल ,रवि बजरंग दल के जिला संयोजक ऋषभ व सभी प्रखंडों , खंडो सहित विचार परिवार के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

ये भी पढ़ें - CM योगी ने अटल जी को किया नमन, क्षेत्र को दी 100 करोड़ की सौगात

संबंधित समाचार