लखीमपुर-खीरी: श्रीराम फाइनेंस कंपनी के मैनेजर समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। सिविल जज सीनियर डिवीजन एफटीसी के आदेश पर थाना खीरी पुलिस ने श्रीराम फाइनेंस कंपनी लखीमपुर के मैनेजर, रिकवरी एजेंट समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। 

थाना खीरी की पुलिस चौकी ओयल निवासी इम्तियाज ने बताया कि उसने एक ट्रक खरीदने के लिए श्रीराम ट्रांसपोर्ट एण्ड फाइनेंस कम्पनी से चार लाख रुपए का ऋण लिया था। वह ऋण की किस्ते समय से अदा कर रहा था। इसी बीच  बीमार हो जाने के कारण वह अपनी दो किस्ते समय से जमा नहीं कर सका। इससे दोनो किस्ते पिछड़ गईं। इस कारण कम्पनी की ओर से मैनेजर आवेद और रिकवरी एजेंट जुल्फिकार क्रेन लेकर आए। गांव के बाहर मंदिर के पास खड़े उसके ट्रक को ले जाने का प्रयास करने लगे। 

इसकी जब जानकारी हुई तो वह मौके पर गए और ट्रक ले जाने का विरोध किया। तब दोनों आरोपी ट्रक छोड़कर चले गए, लेकिन साथ लाई गई क्रेन का  उससे 4000 रुपए किराया वसूल कर लिया।  उसके बीमार होने के कारण ट्रक चल नहीं रही थी और खड़ी थी। कुछ दिन बाद उसकी ट्रक चोरी से लेकर चले गए। जब उसने ट्रक की खोजबीन की और श्रीराम फाइनेंस के मैनेजर से पूछा तब उन्होंने बताया कि वह रिकवरी एजेंट के साथ आए थे और ट्रक ले गए हैं। कम्पनी वालो ने यह भी बताया था कि ट्रक कबाड़ में बेच दिया है और अपना रुपए वसूल लिया है। 

इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने ओयल चौकी पुलिस को ट्रक चोरी कर ले जाने और ट्रक कबाड़ में बेचे जाने की तहरीर दी थी। इसके बाद भी फाइनेंस कम्पनी वाले परेशान करने की नियत से उसे लगातार नोटिस के भेज रहे हैं और अवैध वसूली करने का दबाव बना रहे है। पीड़ित का कहना है कि श्रीराम फाइनेंस कंपनी,  उनके मैनेजर व अन्य कर्मचारियों ने मिलकर  धोखाधड़ी की है। ट्रक भी गायब कर दिया है और अब भी अवैध धन वसूल करने के लिए परेशान कर रहे है। उन्होंने घटना की तहरीर पुलिस को भी दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। के 27 जून 2023 को एसपी से मिला और रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की, लेकिन एसपी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। 

कोर्ट के आदेश पर पीड़ित इम्तियाज की तरफ से श्रीराम फाइनेंस कंपनी, उसके मैनेजर आवेद और रिकवरी एजेंट जुल्फिकार के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच एसआई विनोद सिंह को सौंपी गई है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।-हनुमंत लाल तिवारी, एसओ, थाना खीरी

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: केंद्र सरकार द्वारा कोआपरेटिव यूनिवर्सिटी अतिशीघ्र खोले जाने की योजनाः केंद्रीय गृह राज्यमंत्री

 

संबंधित समाचार