लखीमपुर-खीरी: चर्च में केक काटकर मनाया प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस
लखीमपुर खीरी, अमृत विचारः जिले भर में ईसाई समुदाय के लोगों ने सोमवार को क्रिसमस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसके लिए चर्च को सजाया गया और कैंडल जलाकर केक काटकर प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस मनाया। इस दौरान चर्च में प्रार्थना सभा की गई, जिसमें ईसाई समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शहर की क्राइस्ट चर्च के पादरी सैमुअल पीटर की देखरेख में क्रिसमस मनाया गया। महिलाओं व बच्चों ने तबला व गिटार की धुनों पर गीत गाए। इस दौरान चर्च परिसर में कैंडल जलाकर रोशनी की गई। पादरी सैमुअल पीटर ने बताया कि 25 दिसंबर के दिन प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ था। वो इस संसार में हमारे पापों के लिए मारे गए। वो इस संसार में ईसाइयों के उद्धारकर्ता के रूप में आए।
आज का दिन ईसाई समुदाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन के रूप में माना जाता है। सभी लोग आपस में उपहार लेते और देते हैं। केक काटकर इस त्यौहार को मनाया जाता है। इससे पहले क्रिसमस की पूर्व संध्या पर लोगों ने चर्च में एकत्र होकर मिडनाइट मास मनाया था, जिसके साथ ही क्रिसमस दिवस की बधाई देने की शुरुआत हुई। इस दौरान चर्च को मोमबत्ती की रोशनी से जगमग किया गया।
पलिया में धूमधाम से मना क्रिसमस पर्व
पलिया कलां- अमृत विचार-लोगों को स्नेह, शांति, सेवा व क्षमा का संदेश देने वाले प्रभु
ईसामसीह का जन्मोत्सव क्रिसमस पर्व पलिया नगर व क्षेत्र के ईसाई समाज के घरों में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सम्वंधित लोगों ने अपने विद्युत झालरों से सजे घरों से लेकर सेंट ऐंस कालेज में आयोजित सामूहिक प्रार्थना सभा में भाग लिया और केक काटकर एक दूसरे को खिला हर्ष व्यक्त किया। बच्चों ने सांता क्लाज का रूप धारण कर एक दूसरे को विस्किट व टॉफियां बांटीं।
ईसाई समाज के लोगों में कल देर रात से शुरू हुआ ईसा मसीह के जन्मोत्सव का कार्यक्रम आज दोपहर तक यथावत चला रहा । इस मौके पर समाज के लोगों ने ईसा मसीह के जीवन पर आधारित विभिन्न झांकियां सजाई और कैरल गीत गाकर केक काटा और पटाखे फोड़े । इसके अतिरिक्त तमाम लोगों ने विभिन्न प्रकार के भक्ति भाव से परिपूर्ण अनेक गीत गाए।
स्थानीय सेंट ऐंस कॉलेज में प्रार्थना सभा हुई। जिसमें प्रधानाचार्य फादर विराज सहित नेपाल से आए विभिन्न कॉलेज के फादर सहित क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में बसे ईसाई समाज के अनेक लोग एकत्र हुए। फादर विराज ने प्रार्थना सभा के पश्चात प्रभु यीशु द्वारा जन सामान्य को दिया गया प्रवचन भरा प्रेम संदेश सुनाया। पश्चात काटे गए केक सहित अन्य मिठाइयों का प्रसाद वितरित कर क्रिसमस का जश्न मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दीं।
यीशु मसीह के जन्मदिन पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
मैलानी- मैलानी में क्रिसमस डे यीशु मसीह के जन्मदिन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये गए, जिसमें बच्चों ने जन्मोत्सव गीत गाकर प्रस्तुति दी।
सोमवार को मैलानी स्थित सेन्ट मार्टिन कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों ने जन्मोत्सव बधाई गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। स्कूल के प्राइमरी वर्ग के बच्चों ने जन्मदिन पर स्कूल में शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के अध्यक्ष रॉबर्ट विलियम सैमसन और डॉन बॉस्को स्कूल के प्रधानाचार्य बसंत के द्वारा जन्मदिन पर आयोजन किया गया, जिसमें दूर दराज से आए दर्शकों ने भाग लिया। स्कूल के अध्यक्ष रॉबर्ट विलियम सैमसन और उनके बेटे मार्टिन रिचर्ड सैमसन, बेटी मारिया रेबेका सैमसन, और मार्टिना रोज मैरी सैमसन के द्वारा जन्मदिन पर गीतों को गाकर दर्शकों का मन मोह लिया।
स्कूल के अध्यक्ष रॉबर्ट विलियम सैमसन ने प्रभु यीशु के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया क्रिसमस कोई त्यौहार नहीं बल्कि एक ऐतिहासिक दिन है। इसी दिन प्रभु यीशु मसीह इस संसार में आए। ताकि हमारा मेल मिलाप ईश्वर से हो सके। यीशु मसीह कोई धर्म की स्थापना करने नहीं आए बल्कि संसार के लोगों को ईश्वर के प्रेम और शांति का उपदेश देने के लिए संसार में आए।
ईश्वर की ओर से भेजे गए यीशु मसीह इस संसार में 33 वर्षों तक रहे। और मात्र तीन सालों में अदभुत आश्चर्यजनक काम मुर्दों को जीवित करना और नाना प्रकार की बीमारियों से सभी के रोगों को छुटकारा दिलाना आदि कार्य किए। नगर पंचायत अध्यक्षा कीर्ति माहेश्वरी, सपा नेत्री गुरमीत कौर, सपा नेत्री सरस्वती धूरिया, मर्लिन विलियम सैमसन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: रघुनाथ पुरवा में तीसरे दिन हालात सामान्य, दो युवक दबोचे
