संभल : पेड़ पर फंदे से लटका मिला किसान का शव, मौके पर पहुंची पुलिस...परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल/ओबरी, अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र के गांव दुगावर में जंगल में पेड़ पर फंदे से किसान का शव लटका मिला। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया और न ही आत्महत्या को लेकर वजह साफ हो सकी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

1

थाना क्षेत्र के गांव दुगावर निवासी किसान सरमा सैनी (53 वर्ष) पुत्र बाबूराम सोमवार को पत्नी प्रमोद देवी के साथ गांव खरसौली में रिश्तेदारी में आरष्टी की दावत खाने के बाद लौटा था। देर शाम को सरमा सैनी छुट्टा पशुओं से गाजर फसल की रखवाली के लिए खेत पर चला गया। खेत से कुछ दूरी पर टयूवबेल भी है। देर रात तक सरमा सैनी घर नहीं पहुंचा तो परिजन ही खेत पर पहुंच गए लेकिन वह नहीं मिला।

2

मंगलवार को सुबह परिजनों ने फिर से तलाश शुरू कर दी। तभी राजेंद्र सिंह के खेत में अमरूद के पेड़ पर रस्सी के फंदे से सरमा सैनी का लटका हुआ शव ग्रामीणों को दिखाई दिया। जिसकी सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और कोहराम मच गया।

4

सीओ संतोष कुमार, थाना प्रभारी हरीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया। आत्महत्या की वजह भी स्पष्ट नहीं हो सकी।

3

ये भी पढ़ें : संभल : खेत में सिंचाई करने गया था किसान, करंट की चपेट में आने से मौत

संबंधित समाचार