संभल : खेत में सिंचाई करने गया था किसान, करंट की चपेट में आने से मौत
संभल, अमृत विचार। जनपद के जुनावई थाना क्षेत्र में रात को खेत की सिंचाई करने गए किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सुबह को किसानों ने युवक को कोठरी में पड़ा देखा तो परिजनों को सूचना दी। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

गांव कासिमपुर ललरोई निवासी 50 वर्षीय किसान अजयपाल सोमवार की रात को खेत की सिंचाई करने गया था। खेत में पानी चालू करने के बाद अजयपाल ट्यूबवेल के कमरे में आ गया। इसी दौरान कमरे में फाल्ट हुआ तो किसान अजयपाल करेंट की चपेट में आ गया। वहीं बिजली के उपकरणों में भी आग लग गई। करंट व आग से अजयपाल की दर्दनाक मौत हो गई। किसान की बाइक भी जल गई।
ये भी पढ़ें : संभल: ट्रेन की चपेट में आकर मजदूर के दोनों पैर कटे, मौत
