संभल : खेत में सिंचाई करने गया था किसान, करंट की चपेट में आने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल, अमृत विचार। जनपद के जुनावई थाना क्षेत्र में रात को खेत की सिंचाई करने गए किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सुबह को किसानों ने युवक को कोठरी में पड़ा देखा तो परिजनों को सूचना दी। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

file image

गांव कासिमपुर ललरोई निवासी 50 वर्षीय किसान अजयपाल सोमवार की रात को खेत की सिंचाई करने गया था। खेत में पानी चालू करने के बाद अजयपाल ट्यूबवेल के कमरे में आ गया। इसी दौरान कमरे में फाल्ट हुआ तो किसान अजयपाल करेंट की चपेट में आ गया। वहीं बिजली के उपकरणों में भी आग लग गई। करंट व आग से अजयपाल की दर्दनाक मौत हो गई। किसान की बाइक भी जल गई। 

ये भी पढ़ें : संभल: ट्रेन की चपेट में आकर मजदूर के दोनों पैर कटे, मौत

संबंधित समाचार