ग्रीन हाइड्रोजन एक स्वच्छ ऊर्जा, इसे प्रोत्साहित करना जरूरी: सीएम योगी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन के दृष्टिगत प्रदेश में स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा उत्पादन स्रोतों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रीन हाइड्रोजन नीति लागू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार को यहां अपने सरकारी आवास आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में ग्रीन हाइड्रोजन नीति की ड्राफ्ट पॉलिसी का अवलोकन करते हुए कहा कि पॉलिसी को अंतिम रूप देने से पूर्व इस क्षेत्र में काम करने वाले स्टेक होल्डर से भी परामर्श लिए जाएं, ताकि निवेशकों और उपयोगकर्ताओं को इसका ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन एक स्वच्छ ऊर्जा होने के कारण नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक है। हमें इसे प्रोत्साहित करना होगा। उन्होंने ग्रीन हाइड्रोजन एनर्जी पर काम करने वाली फ़र्मों को ज़्यादा से ज़्यादा इंसेंटिव देकर प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। 

सीएम योगी ने कहा कि इकाई लगाने वाली कंपनियों को भूमि की उपलब्धता, स्टाम्प ड्यूटी में छूट, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी, कैपिटल और इंटरेस्ट सब्सिडी, आकर्षक इंसेटिव आदि का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने पॉलिसी को अंतिम रूप देने से पूर्व विभिन्न राज्यों की सम्बन्धित नीति का अध्ययन करने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: लिफ्ट और एस्केलेटर पर हो रहे हादसों पर सीएम योगी सख्त, अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, दिए कड़े निर्देश

संबंधित समाचार