बरेली: न्यू ईयर को लेकर जिले में अलर्ट, बगैर परमीशन होटल में छलका जाम तो होगी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। नए साल पर लोग जश्न मनाते हैं। इस खुशी में पार्टियों का दौर भी चलता है। लेकिन अगर किसी होटल ने बगैर परमीशन के होटल में शराब परोसी तो होटल मालिक को भारी पड़ सकता है। उसे इसके लिए एक दिन का अस्थाई लाइसेंस लेना पड़ेगा।

इसके साथ ही पुलिस विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों पर हुड़दंग करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 31 दिसंबर की रात को पुलिस टीमों को मुस्तैदी से तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। 

पुराना साल जाने को है और नया साल आने को है। नए साल के आगमन पर कई जगह कार्यक्रमों, पार्टियों का आयोजन किया जाएगा। इस दिन को विशेष बनाने के लिए युवाओं में खासा जोश रहता है। लेकिन उनके द्वारा सड़कों पर हुड़दंग करना भारी पड़ सकता है। इसके लिए पुलिस विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। नए साल के अवसर पर शहर की फिजा में कोई रंग में भंग न करे इसकी खास तैयारी है। वहीं आबकारी विभाग ने साफ कर दिया है कि अगर कोई भी होटल या रेस्टोरेंट बगैर परमीशन के अपने यहां पर शराब परोसता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

होटल आदि में पुलिस चलाएगी विशेष चेकिंग अभियान
पुलिस विभाग इस दिन को लेकर खासा अलर्ट है। वह शहर के प्रमुख स्थानों जैसे रेलवे जंक्शन, बस स्टैंड समेत बाजारों में चेकिंग अभियान चलाएगी। इसके साथ ही होटल, रेस्टोरेंट में भी वह चेकिंग अभियान चलाएगी। 

अगर कोई होटल बगैर लाइसेंस शराब का सेवन कराता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पहले की तरह नियमों का पालन कराया जाएगा।-विजय प्रताप सिंह, जिला आबकारी अधिकारी, बरेली

ये भी पढे़ं- बरेली: फरीदपुर नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज

 

संबंधित समाचार