किच्छा: सावधान - यात्रा करते वक्त भोली-भाली हसीना से दोस्ती पड़ सकती है भारी...
किच्छा, अमृत विचार। यात्रा के दौरान अनजाने चेहरों से बात करना आपको फजीहत में डाल सकता है फिर चाहे सामने कोई महिला ही क्यों न हो। दिल्ली से ट्रेन से किच्छा लौट रहा व्यापारी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। जहर खुरानी गिरोह का शिकार हो गया। बेहोशी की हालत में लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद पीड़ित व्यापारी ने स्थानीय परिचित के माध्यम से परिजनों से संपर्क किया।
किच्छा पहुंचने के बाद अर्ध बेहोशी की हालत में पीड़ित व्यापारी का नगर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस दौरान जहर खुरानी गिरोह के सदस्य व्यापारी का मोबाइल, हजारों की नगदी व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। आवास विकास, किच्छा निवासी व्यापारी टीकम बजाज की नगर के मुख्य बाजार में पर्स -बैग व अन्य जनरल सामान की दुकान है।
बताया जा रहा है कि व्यापारी टीकम बजाज रविवार की शाम दुकान का सामान लेने के लिए दिल्ली गया था। विगत रात्रि वह ट्रेन से किच्छा वापस लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में जहर खुरानी गिरोह से जुड़ी महिला ने उसके चेहरे के सामने रुमाल के माध्यम से नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गया। जहरखुरानी गिरोह के सदस्य टीकम बजाज का मोबाइल फोन, 5000 रुपये नगदी, व अन्य सामान से भरा व्यापारी का बैग लेकर फरार हो गए।
