बरेली: 24 घंटे में दस बच्चों में जानलेवा निमोनिया की पुष्टि, मौसम में बदलाव के चलते बच्चे हो रहे बीमार
बरेली, अमृत विचार। मौसम में बदलाव का असर बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है। ठंड की वजह से बच्चे निमोनिया और कोल्ड डायरिया की चपेट में आ रही हैं। पिछले 24 घंटे में जिला अस्पताल में भर्ती 15 बच्चों में से 10 निमोनिया से ग्रसित मिले हैं। वहीं अन्य तीन बच्चे कोल्ड डायरिया और 2 बच्चे बुखार की चपेट में हैं।
जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि हर वर्ष ठंड का असर बढ़ने पर बच्चे निमोनिया और कोल्ड डायरिया की चपेट में आते हैं, लेकिन बच्चों को बचाव करने के लिए परिजनों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। हालांकि बच्चों के इलाज के लिए अस्पताल में पर्याप्त दवाओं के साथ अन्य संसाधन भी मौजूद हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: अंत्येष्टि में शामिल होने जा रही ननद और भाभी को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत
