मुरादाबाद : कहीं जाम न डाल दे नये साल के जश्न में खलल, यातायात पुलिस की भी चिंता बढ़ी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

महानगर के अधिकांश होटल, बैंक्वेट हाल और रेस्टोरेंट में नहीं है पार्किंग की सुविधा, हो रही परेशानी 

बुध बाजार में स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत कराया जा रहा निर्माण कार्य।

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के अधिकांश होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हाल में पार्किंग का प्रबंध नहीं है। ऐसे में इनके वहां किसी पार्टी के आयोजन में जुटे लोगों को सड़क पर जहां-तहां वाहन खड़े करने पड़ते हैं, जिससे जाम लगता है। नये साल के जश्न में भी पार्किंग का प्रबंध न होने वाले इन जगहों पर पार्टी के आयोजन के चलते जाम से यातायात प्रबंधन में खलल पड़ सकती है। जिसको लेकर यातायात पुलिस की भी चिंता बढ़ी है। 

  •  सार्वजनिक पार्किंग न होने से सड़कों पर खड़े बेतरतीब वाहनों से दिनभर रहती है जाम की स्थिति 
  • महानगर में यातायात प्रबंधन के लिए स्थानीय पुलिस के भरोसे हैं जिले के आला अधिकारी

नये साल का जश्न मनाने के लिए महानगर व आसपास के अधिकांश होटल, बैंक्वेट हाल, रेस्टोरेंट में अग्रिम बुकिंग हो चुकी है। गीत-संगीत के बीच नये साल की पार्टी की तैयारियां चल रही हैं। लेकिन, इन आयोजन स्थलों में से अधिकांश पर पार्किंग का प्रबंध न होना मुश्किलें बढ़ा सकता है। कांठ रोड, आशियाना, दिल्ली रोड के अलावा बुध बाजार में भी कई होटल व रेस्टोरेंट में बिना पार्किंग के ही आयोजन किए जाते हैं और नये साल पर भी इसकी तैयारियां हो चुकी है। ऐसे में यातायात प्रबंधन के लिए स्थानीय पुलिस के भरोसे अधिकारी बैठे हैं। 

हालांकि पार्किंग के स्थायी प्रबंध के लिए स्मार्ट सिटी मिशन की ओर से कदम बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए महानगर में 118 लाख रुपये की लागत से चार जगहों पर स्मार्ट पार्किंग बनाए जाने की तैयारी है। इसकी जानकारी पिछले दिनों मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई स्मार्ट सिटी मिशन के निदेशक मंडल की बैठक में स्मार्ट सिटी मिशन के सीईओ व नगर आयुक्त संजय चौहान ने जानकारी दी थी। उनका कहना है कि महानगर में पार्किंग की समस्या बड़ी है। 118 लाख रुपये से महानगर में चार स्थानों पर स्मार्ट पार्किंग बनेगी। 127 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे स्मार्ट रोड नेटवर्क का काम पूरा होने से यातायात प्रबंधन में भी आसानी होगी।

स्कॉडा परियोजना के कार्य से भी अड़चन
महानगर में स्मार्ट सिटी मिशन की स्काडा परियोजना में जर्जर तारों के भूमिगतीकरण व खंभों को हटाने के कार्य में सुस्ती से कई जगह खोदाई कार्य चलने से आवागमन प्रभावित है। चार दिन में नये साल का जश्न मनाने में लोग जुट जाएंगे। ऐसे में बुध बाजार, जीएमडी रोड, रामगंगा विहार सहित अन्य जगहों पर चल रहे कार्य व बैरिकेडिंग के चलते लग रहे जाम से आयोजन में भी अड़चन पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें : तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा- खेल के प्रति ईमानदार रहें युवा, सोशल मीडिया पर अपने हुनर को व्यर्थ न करें

संबंधित समाचार