खटीमा: पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला किया दर्ज
खटीमा, अमृत विचार। पुलिस ने एक युवक के खिलाफ युवती को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। युवक ने युवती से शादी का वादा किया सगाई से पहले ही 15 लाख की मांग कर डाली।
पुलिस को सौंपी तहरीर में वार्ड संख्या 13 निवासी मोहन सिंह पत्नी ने कहा है कि उसकी बहिन नारायण इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी रुद्रपुर में नौकरी करने गई थी।
जहां उसकी मुलाकात मुकेश चंद्र निवासी लाइन पार, मझौरा, हनुमान नगर, गली नंबर एक, मुरादाबाद से हुई। यह भी कहा की उसने दोस्ती कर उसकी बहन के साथ विवाह करने का प्रस्ताव रखा और जब घर वाले शादी के लिए कहते तो वह टालमटोल कर देता।
बाद में उसने 13 दिसंबर को लोहाघाट में सगाई करने की बात कही लेकिन 12 दिसंबर की रात्रि को उसने 15 लाख रुपए की मांग रख दी और कहा कि पैसे नहीं मिले तो सगाई नहीं करूंगा। और वह बहन पर पैसों के लिए दबाव बनाता रहा जिससे प्रताड़ित मेरी बहन ने 23 दिसंबर की रात आत्महत्या कर ली। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर पुलिस ने आरोपी मुकेश चंद्र के खिलाफ धारा 306, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
