छत्तीसगढ़: शासकीय शराब दुकान में चोरी, सटर का ताला तोड़कर ग्यारह लाख रुपये ले उड़े चोर
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक शासकीय शराब की दुकान में करीब ग्यारह लाख रुपये चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला मुख्यालय के शासकीय शराब दुकान में देर रात अज्ञात चोरों ने सटर तोड़कर करीब 11 लाख रुपए नगदी रकम चोरी कर ली है।
इस मामले की सूचना मिलते ही आज पुलिस टीम डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया गया कि जिस लॉकर में शराब बिक्री की रकम रखी गई थी उसकी चाबी लॉकर में ही फंसी हुई थी। रोजाना बिक्री की रकम दुकान बंद होने के बाद थाना में जमा करवानी होती है, लेकिन कल ये रकम दुकान में ही छोड़ दी गई थी।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो प्रेशर बम बरामद
