गरमपानी: अनदेखी से नाराज सस्ता गल्ला विक्रेताओं का सब्र दे गया जवाब
गरमपानी, अमृत विचार। लंबे समय से लंबित मांगो कि अनदेखी पर अब आखिरकार सस्ता गल्ला विक्रेताओं का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। कोसी घाटी के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने पूर्ति निरीक्षक को ज्ञापन सौंप एक जनवरी से राशन ना उठाने का ऐलान कर दिया है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द मांगे पूरी नहीं की गई तो फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी जाएगी।
सस्ता गल्ला विक्रेता संघ गरमपानी इकाई के अध्यक्ष पंकज दानी की अगवाई में दो दर्जन से ज्यादा सस्ता गल्ला विक्रेता मझेडा़ स्थित गोदाम जा धमके। पूर्ति निरीक्षक अनीता पंत को ज्ञापन सौंप बताया कि लंबे समय से मानदेय की मांग उठाई जा रही है बावजूद सुनवाई नहीं हो रही।
कोरोना काल से भी पहले से लाभांश व किराया भत्ता तक लंबित पड़ा है। सस्ता गल्ला विक्रेता पूरे मनोयोग से कार्य कर रहे हैं। राशन वितरण प्रणाली में भरपूर सहयोग किया जा रहा है बावजूद विभाग उपेक्षा पर आमादा है जिसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
साफ कहा कि यदि 31 दिसंबर तक मांगे पूरी नहीं हुई तो एक जनवरी से क्षेत्र के सस्ता गल्ला विक्रेता राशन उठाना बंद कर देंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष डीके सती, रोहित बिष्ट, इंद्र लाल, लक्ष्मण सिंह, पंकज सिंह नेगी, गीता देवी, हरीश चंद्र, शेखर चंद्र आदि मौजूद रहे।
