पीएम के काफिले का वाहन और एनसजी कमांडो पहुंचे अयोध्या 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और श्रीराम एयरपोर्ट समेत तमाम परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन व अमृत भारत व नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा रवाना करने 30 को आ रहे प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर पीएम के काफिले के वाहन और एनएसजी कमांडो गुरुवार को जिले में पहुंचे। एसपीजी ने पहले से ही जिले में डेरा डाल रखा है। तैयारियों की समीक्षा और स्थलीय जायजा लेने गुरुवार को आ रहे सीएम योगी ने कोहरे के कारण न आ पाने के चलते वीडियो कांफ्रेंसिंग कर समीक्षा की ।इसके बाद हवाई अड्डे पर ब्रीफिंग हुई है। 
  
प्रधानमंत्री मोदी को हवाई अड्डे पर उतरने के बाद लखनऊ-गोरखपुर हाईवे से रामनगरी के धर्मपथ होते हुए रामपथ पर टेढ़ी बाजार के रास्ते अयोध्या धाम जंक्शन के नए स्टेशन भवन तक जाना है। इसके बाद पीएम मोदी को हवाई अड्डे के पास विशाल जनसभा को संबोधित करना है। लगभग 15 किमी. दायरे में फैले पीएम मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेटों के साथ एटीएस, एसटीएफ, स्वाट कमांडों और पैरामिलिट्री फ़ोर्स तथा ख़ुफ़िया व सुरक्षा एजेंसियों की ड्यूटी लगाई है। सुरक्षा के लिए छह कंपनी सीआरपीएफ,14 कंपनी पीएसी और 3 पुलिस उपमहानिरीक्षक, 17 पुलिस अधीक्षक, 38 अपर पुलिस अधीक्षक,82 डिप्टी एसपी ,90 निरीक्षक,325उपनिरीक्षक,35 महिला उपनिरीक्षक,2000 आरक्षी को तैनात किया है। सीओ लाइन आशीष निगम ने बताया कि ड्यूटी में लगाए गए लगभग 80 फीसदी अधिकारी-जवान पहुँच गए हैं। सभी को ड्यूटी आवंटित कर संबंधित स्थलों पर तैनात किया गया है। 

दिनभर सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा लेते रहे छह एडीजी 
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर छह एडीजी गुरुवार को दिनभर हवाई अड्डे से लेकर उनके गुरजने के विभिन्न मार्गों व अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन और विशाल जनसभा स्थल आदि का घूम-घूम कर जायजा लेते रहे। एडीजी ज़ोन पीयूष मोर्डिया ने जनपद में डेरा डाल रखा है जबकि कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सुबह लखनऊ से आतंकवाद निरोधी सेल के एडीजी मोहित अग्रवाल, एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश व एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल,एडीजी अग्निशमन एवं आपदा राहत अविनाश चंद्र रामनगरी पहुंचे । अपने-अपने विभाग व व्यवस्था से जुडी तैयारियों को जांचा-परखा तथा विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं रेलवे के एडीजी जय नरायन सिंह गुरुवार को फिर जनपद पहुंचे तथा कार्यक्रम को लेकर रेलवे पुलिस की तैयारियों की एक बार फिर से समीक्षा की।

ये भी पढ़ें -सीतापुर : बगैर फॉग लाइटों के सड़कों पर फर्राटा भर रही रोडवेज बसें

 

संबंधित समाचार