Australia: न्यू साउथ वेल्स में पांच गाड़ियों की टक्कर से दो की मौत, कई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सिडनी। आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में शुक्रवार को पांच गाड़ियों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए। न्यू साउथ वेल्स पुलिस बल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 12.50 बजे आपातकालीन सेवाओं ने सिडनी से लगभग 156 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में एक छोटे से शहर वालेरवांग में ग्रेट वेस्टर्न हाईवे पर पांच गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की रिपोर्टों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

 बयान के अनुसार, दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि लगभग 10 से अधिक घायल लोगों का इलाज एनएसडब्ल्यू एम्बुलेंस चिकित्सा-सहायकों द्वारा किया जा रहा है। बयान में कहा गया कि एक क्राइम सीन स्थापित कर लिया गया है और एक विशेषज्ञ टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच रही है।

 ग्रेट वेस्टर्न हाईवे को दोनों दिशाओं में बंद कर दिया गया है और बहुत समय तक क्राइम सीन बने रहने की उम्मीद है। एनएसडब्ल्यू सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में गुरुवार तक राज्य की सड़कों पर 349 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- Australia: ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तटों पर शार्क का आतंक, पिता के साथ सर्फिंग कर रहे सर्फर पर हमला...मौत

संबंधित समाचार