खटीमा: वन विभाग ने पकड़ी सेमल की चिरान हुई लकड़ी, वाहन सीज
खटीमा, अमृत विचार। वन विभाग की टेढ़ाघाट चौकी पर चेकिंग के दौरान वन विभाग की टीम ने मझोला की ओर से लाई जा रही चिरान की लकड़ी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। बरामद लकड़ी प्रथम दृष्टया सेमल की बताई जा रही है।
मझोला की ओर से आ रहे वाहन संख्या यूपी 26टी 4820 को टेढ़ाघाट स्थित वन विभाग की चौकी के कर्मचारियों ने रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन को तेजी से भगाकर ले गया। जिस पर वनकर्मियों ने पिछाकर ईस्टर फैक्ट्री के सामने गली में पकड़ लिया। चेकिंग करने पर वाहन में चिरान की हुई लकड़ी बरामद की। वनकर्मियों ने वाहन और लकड़ी को कब्जे में ले लिया।
चालक से पूछताछ करने पर वह लकड़ी के कोई कागजात नहीं दिखा सका वन विभाग के वन कर्मियों ने बहन को चीज कर खटीमा में खड़ा कर दिया है। खटीमा रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी एमसी जोशी ने बताया कि देखने पर लकड़ी सिमल की प्रतीत होती है। पकड़ने वालों में वन दरोगा धन सिंह अधिकारी, कृष्णा, जयवीर, नबी अहमद आदि थे।
