कासगंज: कोहरे का कहर, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
कासगंज, अमृत विचार। इन दिनों कोहरा कहर बरपा रहा है। आए दिन सड़क हादसे में किसी न किसी की जान जा रही है। दृश्यता कम होने से हादसे हो रहे हैं। अब ढोलना क्षेत्र के गांव महावर के समीप बाइक सवार की मौत अज्ञात वाहन से हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
शनिवार की देर रात ढोलना थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव महावर के समीप सड़क दुर्घटना हुई है। यहां पहुंची पुलिन ने सड़क किनारे पड़े ढोलना के ही गावं नगला बंजारा निवासी सर्वेश पुत्र श्रीपाल को अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके सिर से काफी खून बह चुका था।
इधर हादसा किस वाहन से हुआ इसकी जानकारी पुलिस को नहीं हो सकी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने अज्ञात वाहन चालकों के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है।
ढोलना पुलिस को सड़क हादसे की जानकारी मिली। गांव नगला बंजारा निवासी सर्वेश की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है। उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामला दर्ज करा दिया है। - अजीत चौहान, सीओ सिटी
ये भी पढे़ं- कासगंज: नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
