बरेली: मंगलवार से 300 बेड कोविड अस्पताल में भर्ती होंगे संक्रमित
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल 300 बेड हॉस्पिटल को कोविड अस्पताल में परिवर्तित कर जल्द शुरू कराने को लेकर जनपद के नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने रविवार को हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएमएस को कोविड अस्पताल जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। बोले, अब पोर्टेबल एक्सरे …
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल 300 बेड हॉस्पिटल को कोविड अस्पताल में परिवर्तित कर जल्द शुरू कराने को लेकर जनपद के नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने रविवार को हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएमएस को कोविड अस्पताल जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। बोले, अब पोर्टेबल एक्सरे मशीन आ गई है। जिन चीजों की कमी हैं, उन्हें पूरा कराने के लिए प्रभारी सीएमओ को निर्देश दिए हैं।
आईसीयू वार्ड के आईसीयू-एक में लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम की जानकारी ली। आईसीय़ू बेड पर मरीज को किस प्रकार ऑक्सीजन सप्लाई होगी, स्टाफ से इसकी जानकारी ली। आईसीयू के तीन कमरों को देखने के साथ ऑक्सीजन कमरे का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएमएस डा. बागीश वैश्य को निर्देश दिए कि हॉस्पिटल में दवाओं और संसाधन संबंधी किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
स्टॉक खत्म होने से पहले ही दवाएं मंगाने को कहा। रेमेडिसिवर इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग को निर्देश दिए। संक्रमित के इलाज में किसी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं होगी।
अपर मुख्य सचिव ने सीढ़ियों पर धूल जमी देखकर नाराजगी जताई और निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था को सफाई व्यवस्था ठीक से कराने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एडी हेल्थ डा. जावेद हयात, प्रभारी सीएमओ डा. आर एन गिरी, जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रंजन गौतम आदि अधिकारी मौजूद रहे। इधर, अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को भर्ती करने के इंतजाम शुरू कर दिए। सोमवार को रेमेडिसिवर इंजेक्शन आ गए तो मंगलवार से गंभीर संक्रमित मरीज भर्ती होने शुरू हो जाएंगे। इंजेक्शन नहीं आने पर भी मरीज भर्ती किए जाएंगे।
कोविड से बचने को रिसेप्शन पर लगाएं ग्लासयुक्त पार्टिशन
कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में प्रवेश करते ही नोडल अधिकारी की नजर रिसेप्शन पर पड़ी। यहां संक्रमण से बचने के लिए कोई इंतजाम नही थे। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने ग्लासयुक्त पार्टिशन लगाने के निर्देश दिए। कहा कि मरीजों की जानकारी लेने के लिए जो भी आएगा, पार्टिशन होने से सोशल डिस्टेसिंग बरकरार रहेगी।
सीएमएस बोले- मंगलवार से मरीज होंगे भर्ती
सीएमएस डा. बागीश वैश्य ने बताया कि मंगलवार से कोविड चिकित्सालय में मरीजों को भर्ती कराना शुरू कर दिया जाएगा। रेमेडिसिवर इंजेक्शन आने के बाद एल-2 को पूरी तरह से संचालित कर दिया जाएगा। अस्पताल शुरू करने में अब और ज्यादा समय नहीं लगेगा।
