शाहजहांपुर: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, साथी फरार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना तिलहर में बदमाश और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से बदमाश इमरान घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि गो तस्करी के मामले में बदमाश पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई थी। जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। फिलहाल घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस की यह मुठभेड़ थाना तिलहर क्षेत्र के राय खेड़ा गांव के पास हुई है।

 

बताया जा रहा था कि पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को देखते ही बदमाश बाइक लेकर भागने लगे। कुछ दूर जाकर बदमाशों की बाइक स्लिप हो कर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर करना शुरू कर दिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में लगी। जबकि दूसरा बदमाश मुन्ना मौके से फरार होने में कामयाब रहा। 

इसके बाद पुलिस ने बदमाश को कब्जे में ले लिया। घायल हालत में बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गैंगस्टर में नाम इमरान बताया गया है। फिलहाल पुलिस फरार दूसरे बदमाश की तलाश में जुड़ गई है।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: सनातनी परंपरा से जुड़ रहे युवा, महिलाएं और बुजुर्ग

 

संबंधित समाचार