शाहजहांपुर: सनातनी परंपरा से जुड़ रहे युवा, महिलाएं और बुजुर्ग
शाहजहांपुर, अमृत विचार। हिन्दू समाज के एकत्रीकरण व धर्म जागरण के लिए पिछले एक वर्ष से अधिक समय से सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन पावन स्थल हनुमतधाम पर प्रत्येक शनिवार को किया जाता है। गर्मी और बारिश के बाद अब भीषण ठंड पर लोगों को उत्साह और श्रद्धा के आगे फीकी पड़ रही है।
कार्यक्रम के मुख्य सूत्राधार आरएसएस भाग कार्यवाह अभिनव तिवारी ने बताया कि शुरुआत में हनुमान चालीसा में 10 से 20 हनुमान भक्त ही आते थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 300 से 400 तक पहुंच गई है और हर सप्ताह बढ़ रही है। संगीतमयी हनुमान चालीसा का पाठ रामकुमार करते हैं। हनुमान चालीसा में मुख्य रूप से आरएसएस नगर कार्यवाह विशेष कुमार, सर्वेश, पुष्पेंद्र, अमित शुक्ला, ज्ञान मिश्रा, आशीष मिश्रा, रमेश कोरी, संजय गुप्ता, अमित सहाना, संतकिशोर त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर पहुंचे बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष, समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश
