शाहजहांपुर पहुंचे बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष, समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश
शाहजहांपुर, अमृत विचार। बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा आज शाहजहांपुर पहुंचे। यहां उन्होंने बाल अपराध रोकने और बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए संबंधित विभाग के साथ समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शाहजहांपुर पहुंचे बाल संरक्षण आयोग देवेंद्र शर्मा ने जिला कारागार में महिला कैदियों के बच्चों का हाल जाना। इसके अलावा वन स्टाफ केंद्र और जिला अस्पताल में भी निरीक्षण किया।
इसके बाद उन्होंने संबंधित विभागों के साथ विकास भवन में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों और स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों की काउंसलिंग के लिए समिति बनाई जाएगी। साथ ही हर जिले में ऐसी टीम में बनाई जाएगी जो बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए उनकी शिक्षा और उनके विकास के लिए काम करेगी।
इसके अलावा ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा है कि जेल में माता-पिता के साथ निरुद्ध बच्चों, भिक्षावृत्ति में लगे और बालश्रम करने वाले बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 15 दिन की बच्ची को मां की गोद से छीनकर भागे बदमाश, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर लगाया जाम
