leap year 2024 - छात्रों के लिए खुशखबरी, 366 दिनों में 73 दिन बंद रहेंगे स्कूल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जयंती को छोड़ कर 26 दिन मनाएं जाएंगे तीज-त्योहार 

हरदोई, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा परिषद ने साल 2024 का कैलेण्डर जारी किया है। जिसमें तीज-त्योहारों के अलावा जयंती पर होने वाली छुट्टियों का ज़िक्र किया गया है। परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने जो कैलेण्डर जारी किया है उसमें 24 मार्च होलिका दहन,14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती,21 अप्रैल को महावीर जयंती 25 अगस्त को चेहल्लुम और 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर जयंती रविवार को है।

बताते चलें कि साल 2024 को लीप ईयर कहा गया है। लीप उसे कहते हैं जिसमें फरवरी में 28 की जगह पर 29 दिन होते हैं। साल में 365 दिन के बजाय 2024 366 दिन का साल होगा। बेसिक शिक्षा परिषद के श्री बघेल के जारी किए कैलेण्डर में 35 छुट्टी का ज़िक्र किया गया है, लेकिन इन छुट्टियों में 5 छुट्टी रविवार के खाते में जमा हो गई। इसके अलावा 15 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती,26 जनवरी को गणतंत्र दिवस,24 फरवरी को संत रविदास जयंती,21 अप्रैल को महावीर जयंती,15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस,17 अक्टूबर को महार्षि वाल्मीकि जयंती,31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल/आचार्य नरेन्द्र देव जयंती और 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती है, लेकिन इन दिनों में स्कूल खुलेंगे और बच्चों को इन महा पुरुषों की जीवनी के बारे में बताया जाएगा। 

इस लिहाज़ से परिषदीय स्कूलों में 26 तीज-त्योहारों की और 52 में बचे 47 रविवार की छुट्टी होगी। इस तरह लीप ईयर के 366 दिनों में 73 दिन स्कूलों में छुट्टी रहेगी। 


ये भी पढ़ें -Exclusive: राम नगरी अयोध्या से PM Modi ने लौटाया गंगा का गौरव… स्वच्छता को लेकर किया ये काम

संबंधित समाचार