Exclusive: राम नगरी अयोध्या से PM Modi ने लौटाया गंगा का गौरव… स्वच्छता को लेकर किया ये काम
राम नगरी से मोदी ने लौटाया गंगा का गौरव।
पीएम नरेंद्र मोदी ने राम नगरी अयोध्या से शहर में गंगा की स्वच्छता को लेकर जाजमऊ में 20 एमएलडी सीईटीपी, पनका 30 एमएलडी और जाजमऊ 130 एमएलडी एसटीपी का लोकर्पण किया। इससे टेनरियों से निकलने वाले दूषित उत्प्रवाह के शोधन का रास्ता साफ हो गया है।
कानपुर, [अभिषेक वर्मा]। पीएम नरेंद्र मोदी ने राम नगरी अयोध्या से शहर में गंगा की स्वच्छता को लेकर जाजमऊ में 20 एमएलडी सीईटीपी, पनका 30 एमएलडी और जाजमऊ 130 एमएलडी एसटीपी का लोकर्पण किया। इससे टेनरियों से निकलने वाले दूषित उत्प्रवाह के शोधन का रास्ता साफ हो गया है। अभी माघ मेले के लिए हर साल शहर व उन्नाव की टेनरियों को बंद करना पड़ता है।

सीईटीपी व एसटीपी के पूरी क्षमता से चलने पर टेनरियां बंद नहीं करनी होंगी। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत जाजमऊ टेनरी क्लस्टर के लिए 20 एमएलडी क्षमता के कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) की स्थापना की गई है। इस सीईटीपी में 200 केएल का पायलट जेडएलडी यूनिट (जीरो लिक्विड डिस्चार्ज) का भी निर्माण किया गया है, जिसमें बिना कोई लिक्विड डिस्चार्ज का ट्रीटमेंट किया जाएगा। इसकी कुल लागत 419 करोड़ रुपये आई है।
पनकी का सीवेज पांडु नदी में नहीं जाएगा
30 एमएलडी पनका सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लोकार्पण के बाद अब पूरी क्षमता से चलेगा। यहां से थर्मल और आईसीआईसीआई नाले का पानी ट्रीट करके पांडु नदी में छोड़ा जाएगा। जलनिगम के अधिकारी ज्ञानेश चौधरी ने बताया कि सुंदर नगर के पास पम्पिंग स्टेशन बन रहा है वहां से नाले को टैप कर रहे हैं। आईसीआईसीआई नाले का पानी भी एसटीपी में आएगा और ट्रीट करके पांडु नदी में छोड़ा जाएगा। अभी पनकी क्षेत्र का गंदा पानी सीधे पांडु नदी में जा रहा था।
जाजमऊ के 130 एमएलडी प्लांट का पुर्नविकास
प्रधानमंत्री ने जाजमऊ में 130 एमएलडी एसटीपी और सीवेज ट्रीटमेंट अवस्थापना सुविधाओं के पुर्नविकास का भी लोकार्पण किया है। जलनिगम के परियोजना प्रबंधक ज्ञानेंद्र चौधरी के अनुसार जाजमऊ में 130 तथा 43 एमएलडी एसटीपी का काम पूरा हो गया है। 130 एमएलडी एसटीपी के नए क्लोरिनेशन सिस्टम और ट्रीटेड एफल्यूंट पंप हाउस का काम भी पूरा है। अब इसे पूरी क्षमता से चलाया जा सकेगा। यह काम 24 करोड़ रुपये से हुआ है।
ये भी पढ़ें- Route Diversion In Kanpur: नए साल पर दो दिन बदला रहेगा शहर का यातायात, यहाँ चेक करें- रूट लिस्ट
