हल्द्वानी: नए वर्ष में शिफ्ट होंगे तहसील, सब रजिस्ट्रार दफ्तर, ट्रेजरी और रोडवेज

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नए वर्ष में शहरवासियों को नमो बहुद्देश्यीय भवन की सौगात मिलने जा रही है। तहसील, सब रजिस्ट्रार, ट्रेजरी और रोडवेज दफ्तर को ध्वस्त कर समूची भूमि पर यह नमो भवन बनाया जाएगा। इसके लिए इन सभी दफ्तरों को शिफ्ट किया जाएगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीती 30 दिसंबर 2021 को हल्द्वानी में एक चुनावी जनसभा संबोधित करने आए थे। तब उन्होंने हल्द्वानी को 2,200 करोड़ की सौगात दी थी। इसमें 350 करोड़ रुपये से तहसील, सब रजिस्ट्रार दफ्तर, ट्रेजरी और रोडवेज का परिसर मिलाकर बहुद्देश्यीय नमो भवन बनाया जाएगा। इसमें सरकारी दफ्तर, 450 वाहनों की पार्किंग, बस अड्डा, लाइब्रेरी आदि बनाए जाएंगे। प्रशासन, नगर निगम व टाटा कंसलटेंसी ने संयुक्त रूप से डिजाइन बनाया है। इसको लेकर मंडलायुक्त दीपक रावत व डीएम वंदना ने भी समीक्षा की है।

इस नमो भवन को बनाने से पूर्व हेरिटेज तहसील भवन, सब रजिस्ट्रार दफ्तर, रोडवेज के दफ्तर, ट्रेजरी आदि को ध्वस्त किया जाएगा। इसके लिए उन्हें शिफ्ट किया जाएगा। इधर, तहसील व सब रजिस्ट्रार दफ्तर को बरेली रोड स्थित समाज कल्याण विभाग के पुराने बरेली रोड स्थित दफ्तर में शिफ्ट किया जाएगा। रोडवेज की बसें एचएन इंटर कॉलेज में खड़ी की जाएंगी। वहीं ट्रेजरी में लॉकर बनाना है इसलिए स्थान की तलाश की जा रही है। संभावना है कि नए वर्ष की शुरुआत में ही दफ्तर शिफ्ट कर दिए जाएंगे। 


तहसील और सब रजिस्ट्रार दफ्तर पुराने समाज कल्याण विभाग भवन, रोडवेज बसें एचएन इंटर कॉलेज मैदान से संचालित होंगी। ट्रेजरी के लिए अभी स्थान का चयन किया जा रहा है। नए वर्ष में सभी दफ्तर शिफ्ट हो जाएंगे।
-पारितोष वर्मा, एसडीएम हल्द्वानी

 बहुद्देश्यीय भवन में मिलेंगी ये सुविधाएं 
1.भूकंपरोधी आठ मंजिला भवन बनेगा, इनमें एसडीएम, तहसील, रजिस्ट्रार, ट्रेजरी, सिटी मजिस्ट्रेट  दफ्तर बनेंगे
2. 450 कार व 10 वीआईपी कारों के लिए होगी पार्किंग
3. 500 व्यक्तियों के बैठने के लिए ऑडिटोरियम होगा।
4. दो कांफ्रेंस हॉल होंगे। इसकी क्षमता 100 और 200 व्यक्तियों के बैठने की होगी।
5. बस टर्मिनल बनेगा। एक घंटे में 18 बस यहां पर रुक सकेंगी।
6. बस अड्डे में यात्रियों के रुकने के लिए 250-250 के वेटिंग रूम बनेंगे।

संबंधित समाचार