नैनीताल: महिला पर्यटक बोली...बेटी और दोस्त की बेटी को कार से खींचकर....इसलिए पति को चलानी पड़ी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। शहर के घटगड़ क्षेत्र में हरियाणा के पर्यटकों व रिजार्ट स्वामी के बीच हुए  विवाद व गोली कांड मामले में अब महिला पर्यटक ने कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में रिजार्ट संचालक व कई अज्ञात लोगों पर संगीन आरोप लगाए गए हैं। जिस पर पुलिस जांच कर रही है।

दूसरी ओर पुलिस ने तीन पर्यटकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि शुक्रवार देर रात घटगड़ क्षेत्र में वाहन ओवरटेक करने को लेकर स्थानीय रिजार्ट संचालक व हरियाणा के पर्यटकों के बीच विवाद हो गया था, जिसमें दो पर्यटकों के चोटिल होने के साथ ही रिजार्ट संचालक के पैर पर गोली लगी थी।

रिजार्ट संचालक के भाई आदित्य कुमार की तहरीर पर शनिवार को कोतवाली पुलिस ने सापला रोहतक हरियाणा निवासी दीपक ओल्याण, प्रवीण कुमार व श्रवण कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिनको पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया। कोतवाल डीवी सोलंकी ने बताया कि तीनों पर्यटकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

महिला पर्यटक ने कहा : पति पर डंडों से किया हमला, बेटी को खींचकर जंगल की ओर ले जाने की कोशिश 
मामले में एक महिला पर्यटक की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर रिजार्ट संचालक व तमाम अज्ञात लोगों पर संगीन आरोप लगाए हैं। महिला ने कहा कि शुक्रवार रात करीब 11.30 पर वह कालाढूंगी रोड से नैनीताल की ओर आ रहे थे। कुछ किलोमीटर ऊपर आने पर एक वाहन उनके वाहन का पीछा करने लगा।

उक्त वाहन ने कई बार ओवरटेक कर उनके सामने वाहन रोका। कई बार ऐसा होने पर उनके पति जो पूर्व फौजी हैं उन्होंने वाहन रोक संबंधित युवकों से इस संबंध में पूछा। युवक गाली गलौच पर उतर आए। आरोपी आगे मिलने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना के बाद कई बार उन्होंने फोन कर पुलिस को सूचना देनी चाही, मगर नेटवर्क के कारण संपर्क नहीं हो पाया। जब वह घटगड़ के समीप पहुंचे सड़क पर एकत्रित 10 से 12 लोगों ने उनका वाहन रोक दिया।

युवकों ने उनके पति व अन्य दो दोस्तों को वाहन से बाहर निकाल डंडों से पीटना शुरू कर दिया। मुंह में कपड़ा बांधे कुछ युवक उनकी ओर भी झपटे व वाहन से उनकी 17 वर्षीय बेटी व 16 वर्षीय दोस्त की बेटी को वाहन से उतार जंगल की ओर घसीट कर ले जाने लगे। जिनको रोकने के इरादे से उनके पति ने लाइसेंसी रिवाल्वर से दो हवाई फायर किये।

इसी दौरान तीसरा हवाई फायर करने के दौरान अचानक उनके नाक पर डंडा पड़ा तो हाथ हिल गया और गोली एक युवक के पैर पर लग गई। जिसके बाद सभी युवक वाहन में बैठ फरार हो गए। महिला ने संबंधित युवकों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं कोतवाल डीवी सोलंकी ने बताया कि फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार