Japan: समुद्र में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी जारी...लोगों को तटीय इलाके से हटने के दिए निर्देश
टोक्यो। जापान ने सोमवार को पश्चिमी समुद्री क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की और लोगों से तटीय इलाकों से जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे इशिकावा के समुद्र तटों और आसपास के प्रांतों में भूकंप आने की सूचना दी, जिनमें से एक की प्रारंभिक तीव्रता 7.6 मापी गई।
#BREAKINGNEWS
— Dr. Ladla 🇮🇳 (@SonOfChoudhary) January 1, 2024
Tsunami waves hit north coast of central Japan.
According to the Meteorological Agency, the waves, as high as 1.2 meters or 4 feet, hit Wajima port#Japan #Tsunami #Earthquake #earthquake #輪島 #地震 #earthquake #deprem #sismo #地震 #earthquake #tsunami pic.twitter.com/lHywuTLsbf
इसने इशिकावा के लिए एक गंभीर स्तर की सुनामी चेतावनी और होंशू द्वीप के बाकी पश्चिमी तट के लिए निचले स्तर की सुनामी चेतावनी जारी की। जापान के सरकारी प्रसारक ‘एनएचके टीवी’ ने चेतावनी दी कि समुद्र में लहरें पांच मीटर तक पहुंच सकती हैं। इसने लोगों से जल्द से जल्द ऊंचे स्थानों या पास की इमारत की ऊपरी मंजिलों पर चले जाने का आग्रह किया। भूंकप के कारण क्षति की तत्काल कोई सूचना नहीं है। एनएचके के मुताबिक, जापान के पश्चिमी तट पर निगाटा और अन्य क्षेत्रों में लगभग तीन मीटर ऊंची सुनामी आने की आशंका जताई गई।
Footage from the local Shinkansen station in Ishikawa prefecture, extremely powerful shaking! #earthquake
— JAMES - ONTHERIGHT (@Jim_OnTheRight) January 1, 2024
A #tsunami warning has also been issued. #japan #earthquake pic.twitter.com/UTeKQ3VCgp
इसके अनुसार, समुद्र तट पर कम ऊंचाई की सुनामी लहरें पहले ही दर्ज की गई हैं। भूकंप प्रभावित क्षेत्र में स्थित एक परमाणु संयंत्र ‘तोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी’ ने कहा कि संयंत्र में अब तक किसी तरह की संचालन संबंधी दिक्कत सामने नहीं आई है। सरकार के प्रवक्ता योशिमासा हयाशी ने संवाददाताओं से कहा कि क्षेत्र में स्थित परमाणु संयंत्रों को किसी तरह का नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है। उन्होंने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील करते हुए कहा, ‘‘हर एक मिनट अहम है। कृपया तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।’’
Japan - Residents in the western coastal area of Honshu inspect devastation to their homes caused by the earthquake. Major waves are heading towards the islands with an urgent tsunami evacuation order 🇯🇵🌊⛩️ pic.twitter.com/H67duES8VC
— 🇬🇧RonEnglish🇬🇧🏴 (@RonEng1ish) January 1, 2024
उत्तर कोरिया और रूस ने भी अपने कुछ हिस्सों में समुद्र में एक मीटर ऊंची लहरे उठने की चेतावनी जारी की है। रूस के अधिकारियों ने सखालिन द्वीप के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है। वहीं, दक्षिण कोरिया में मौसम एजेंसी ने कुछ पूर्वी तटीय शहरों के निवासियों से समुद्र के स्तर में संभावित बदलावों पर नजर रखने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने भूकंप और सुनामी के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए एक विशेष आपातकालीन केंद्र स्थापित किया है।
ये भी पढ़ें:- पिछले सप्ताह में एक सौ से अधिक फिलिस्तीनी आतंकवादी की मौत: Benjamin Netanyahu
