पिछले सप्ताह में एक सौ से अधिक फिलिस्तीनी आतंकवादी की मौत: Benjamin Netanyahu

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

यरुशलेम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि पिछले सप्ताह में इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक सौ से अधिक फिलिस्तीनी आतंकवादियों को मार गिराया था। नेतन्याहू ने तेल अवीव में किर्या सैन्य अड्डे पर रविवार को बैठक ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, "पिछले सप्ताह उन्होंने (सैनिकों ने) एक सौ से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया।

 इस दौरान, एक दिन में 12 से अधिक आतंकवादी मारे गए। हम हमास को खत्म कर देंगे, अपने बंधकों को वापस लाएंगे और युद्ध जीतेंगे।" वहीं, आईडीएफ के बयान के अनुसार इजरायली सैनिक दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस में कार्रवाई जारी रखे हुए हैं। सैनिक बुनियादी ढांचे का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने तथा नजदीक के युद्ध परिदृश्यों में फिलिस्तीनी आतंकवादियों को मारने के लिए बख्तरबंद, इंजीनियरिंग और वायु सेना इकाइयों के साथ संचालन का समन्वय कर रहे हैं। 

इज़रायल के सरकारी प्रेस कार्यालय के एक बयान के अनुसार, सरकार ने रविवार को सर्वसम्मति से स्थानीय चुनावों को 27 फरवरी, 2024 तक स्थगित करने के आदेश पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी। ये चुनाव गत वर्ष अक्टूबर में होने वाले थे। आईडीएफ डेटा का हवाला देते हुए बयान में बताया गया कि स्थगन इसलिए किया गया क्योंकि 688 रिजर्विस्ट ( जिन्हें छुट्टी नहीं दी जा सकती) 144 स्थानीय अधिकारियों के साथ कार्य में जुटे हैं। 

ये भी पढ़ें:- israel: नेतन्याहू मंत्रिमंडल की पूर्व सदस्य ने देश में 'आंतरिक विभाजन' के लिए मांगी माफी, हमास हमले को लेकर किया खुलासा

संबंधित समाचार