अंबेडकरनगर में पुलिस को मिली सफलता, शिक्षामित्र हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
जलालपुर, अंबेडकरनगर। शिक्षा मित्र हत्याकांड में मालीपुर पुलिस ने वांछित आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि बीते बुधवार को मालीपुर के रुकुनपुर गांव निवासी अखिलेश कुमार पांडेय को दो मित्रों द्वारा शराब पीने को लेकर हुए विबाद में बेरहमी से पीटपीट कर मरणासन्न कर दिया गया। जिसे परिजनों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दो लोगो को नामजद किया गया था। जिस पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था और दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे। वांक्षित आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी रजनीश तिवारी उर्फ जंगली निवासी सुरहुरपुर व रमा शंकर उर्फ पप्पू राजभर निवासी रुकुनपुर थाना मालीपुर को थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय की टीम द्वारा सुरहुरपुर पुल से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त रजनीश तिवारी की निशानदेही पर रुकुनपुर स्थित राजनारायण के खेत मे स्थित मड़ई के अंदर से एक अदद आला कत्ल बांस का अधजला डंडा बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल मनी कुमार, रवि शंकर, हिमांशु सोनियाल व महिला कांस्टेबल भारती मौजूद रही।
यह भी पढे़ं: अंबेडकरनगर: जिलाधिकारी ने सीएम डैसबोर्ड के संबंध में की बैठक, अधिकारियों को दिए यह निर्देश
