पीलीभीत: योगी सरकार में घोषित माफिया एजाज के बाद भाई उस्मान को भी मिली जेल..जानिए पूरा मामला
पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार। माफिया एजाज कुरैशी के भाई उस्मान को पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ पकड़ा। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को उसके विरुद्ध एनडीपीएस के अंतर्गत मामला दर्ज करके जेल भेज दिया।
कोतवाल प्रवीण कुमार ने बताया कि शेरपुर के मोहल्ला कुरैशियान निवासी उस्मान को पुलिस ने मुझा रोड से 160 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है। उसके विरुद्ध पहले से करीब आठ मामले दर्ज हैं। दो बार गैंगेस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। छह बार गौकशी के मामलों में मुकदमें दर्ज हैं।
आरोपी माफिया एजाज का भाई है। एजाज कुरैशी को राज्य सरकार ने माफिया घोषित कर रखा है। जमानत पर बाहर चले रहे एजाज ने बीते दिसंबर माह में ही कोर्ट में सरेंडर किया था। इसलिए क्योंकि उसकी जमानत रद हो चुकी थी। वह पुलिस से बचने के लिए नेपाल में शरण लिए था। दिसंबर में वह कोर्ट में सरेंडर करके जेल चला गया था। अब उसके भाई उस्मान से चरस बरामद हुई। उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।
